logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

case rack
दराज़, धानी रैक ऊँची मेज जिसमें केसों को रखने के लिये दराज़ें बनी रहती हैं।

case room
दराज़ कक्ष वह कमरा या कक्ष जिसमें केसों के रैंक रखें जाते हैं।

cast
ढालना, ढाला हुआ मुद्रण संबंधी इस शब्द का प्रयोग क्रिया और विशेषण दो रूपों में होता है। क्रिया रूप में इसका अर्थ होता है ढालना या रूप देना। जैसे मुद्राक्षर ढालना या रोटरी मशीन पर छपने वाली स्टीरियो प्लेट ढालना। विशेषण के अर्थ में इसका अर्थ होता है ढाला हुआ जैसे ढाला टाइप या ढाली गई स्टीरियो प्लेट।

caster
ढलाईगर, ढलाईकार वह व्यक्ति जो सांचों से मुद्राक्षर, स्टीरियो प्लेट आदि की ढलाई करता है।

casting machine
ढलाई मशीन वह मशीन जिसमें टाइप, स्टीरियो आदि की ढलाई होती है।

Casting off
मापानुमान यह अनुमान लगाना कि किसी विशेष प्रकार के मुद्राक्षर में संयोजित होने पर समाचार का एक पृष्ठ या अंश कितना स्थान घेरेगा।

casual ad
कैजुअल ऐड, आकस्मिक विज्ञापन वह विज्ञापन जो लम्बे अनुबंध के आधार पर नहीं बल्कि कभी-कभी छपता है। यह विज्ञापन सज्जित (डिसप्ले) विज्ञापन से भिन्न होता है और प्रायः एक ही प्रकार के मुद्राक्षर में सपाट छपता है।

catch line
1. संकेत पंक्ति 2. आकर्षक पंक्ति (1) वह शब्द या शब्द समूह (छोटी पंक्ति) जो समाचार की पांडुलिपि पर ऊपर बाएं हाथ समाचार की पहचान के लिये लिखा जाता है, जिससे कि वह दूसरे समाचारों में मिल-जुल न जाए। इसे परिचय पंक्ति, गाइड लाइन या स्लग लाइन भी कहते हैं। इसके साथ समाचार की क्रमिक पृष्ठ संख्या भी लिखी जाती है जैसे, राष्ट्रपति से संम्बन्धित किसी समाचार पर राष्ट्रपति 1 - (प्रथम पृष्ठ पर) राष्ट्रपति - 2 (दूसरे पृष्ठ पर) और इसी प्रकार आगे भी। (2) समाचार की विशेषता बताने वाला रोचक शीर्षक, वाक्य या पंक्ति।

cement
सीमेंट, गोंद पत्रकारिता की भाषा में गोंद या जोड़ने वाले सभी पदार्थों को सीमेंट कहते हैं।

censor
सेंसर, अभिवेचन करना, सेंसर करना किसी समाचार (या पुस्तक, तार, पत्र, नाटक आदि) के प्रकाशन पर पूर्णतः या अंशतःप्रतिबंध लगाना। जब इस शब्द का संज्ञा रूप में प्रयोग किया जाता है तब इसका अर्थ होता है वह अधिकारी या संस्थान जो इस प्रकार का प्रतिबंध लगाता है।


logo