logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

yellow journalism
पीत पत्रकारिता, घटिया पत्रकारिता वह पत्रकारिता जिसमें निम्नस्तरीय अमर्यादित, अश्लील और चरित्रहन्ता तथा अप्रमाणिक सामग्री प्रकाशित होती है। अमेरिका में पहले इस प्रकार की पत्र-कारिता पीली पट्टी के साथ की जाती थी। इसलिए इसकी संज्ञा पीत पत्रकारिता दी गई।

zero hour
समयांत वह अंतिम क्षण जिसके बाद न कोई समाचार सम्पादकीय विभाग से कम्पोज़न कक्ष में भेजा जाना चाहिए, न कम्पोज़न कक्ष को इसे स्वीकृत करना चाहिए।


logo