logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

chase
परिबंध धातु का एक चौखटा जिसमें कम्पोज़ित शीर्षक, पाठय सामग्री, चित्र, विज्ञापन आदि को सजाकर मुद्रण के लिये पृष्ठ बनाया जाता है। इस तैयार पृष्ठ को फर्मा कहते है।

check
चैक किसी सूचना या समाचार की यथार्थता की जांच पड़ताल करना।

checking copy
जांच प्रति किसी पत्र-पत्रिका की बह प्रति जो विज्ञापनदाता के पास इस लिये भेजी जाती कि वह देख ले कि उसका विज्ञापन सही-सही छप गया है।

check up
चैक अप देखिए 'check'

cheese cake
चीज़ केक अपभाषा जिस का प्रयोग उस चित्र के लिये किया जाता है जिसमें किसी स्त्री की टांगें नंगी दिखाई गई हों।

chief editor
प्रधान संपादक वह व्यक्ति जो सम्पादकीय विभाग का प्रधान अधिकारी होता है। इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब मुख्य सम्पादक के अन्तर्गत अनेक स्थानीय या विभागीय सम्पादक कार्य करते हैं। उदाहरण के लिये, यदि किसी पत्र-पत्रिका का प्रकाशन एक साथ कई स्थानों से होता है तब अलग-अलग स्थानों में स्थित सम्पादकों को स्थानीय संपादक कहते हैं और प्रधान कार्यालय में कार्य करने वाले संपादक को प्रधान संपादक। एक प्रधान के अधीन कई विभागीय संपादक भी हो सकते हैं जैसे, खेल संपादक, राजनीतिक संपादक आदि।

chief news-editor
मुख्य समाचार संपादक वह व्यक्ति जो समाचार कक्ष का मुख्य अधिकारी होता है। बड़े समाचारपत्रों में सामान्यतः कई समाचार संपादक होत है जो दिन और रात के विभिन्न संस्करणों के समाचार सम्पादक का कार्य देखते हैं। उनके पारस्परिक तालमेल तथा परामर्श के लिये एक मुख्य समाचार सम्पादक की नियुक्ति की जाती है।

chief sub
मुख्य उप संपादक वह उप-सम्पादक जिसके अधीन अनेक उप-सम्पादक काय करते हैं और जो एक विशेष संस्करण का प्रभारी अधिकारी होता है।

chief sub-editor
मुख्य उपसंपादक देखिए 'chief sub'

chill
चिल धातु के ठंडा हो जाने के कारण स्टीरियो प्लेट में आया हुआ किसी प्रकार का दोष।


logo