logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

circulation
प्रसार पत्र-पत्रिका के विविध संस्करणों की कुल प्रसारित प्रतियों की संख्या जो बेची गई हो या मानार्थ प्रेषित की गई हो।

circulation date
प्रकाशन तिथि पत्रिका के प्रकाशन और डाक में डालने की निर्धारित तिथि।

circulation department
प्रसार विभाग वह विभाग जो किसी पत्र या पत्रिका के प्रसार और बिक्री से संबंधित संपर्ण व्यवस्था के लिये उत्तरदायी होता है।

circulation promotion
प्रसार संवर्धन इस शब्द का प्रयोग उन सभी प्रयत्नों के लिये किया जाता है जो समाचार-पत्र या पत्रिका के प्रसार को बनाए रखने और उसे और बढ़ाने के लिये किये जाते हैं।

circus make-up
विचित्र सज्जा मोटे-मोटे मुद्राक्षरों, बहुसंख्यक कालमों आदि का प्रयोग करके पृष्ठ तैयार करने की विधि। इसमें पारम्परिक पृष्ठ सज्जा के प्रायः सभी नियमों का जानबूझ कर उल्लंघन किया जाता है। आज की मुद्रण तकनीकी में अब यह संभव नहीं है।

city affairs
नगर चर्चा जिस नगर में पत्र-पत्रिका का प्रकाशन होता है उससे संबंधित सभी मामलों घटनाओं आदि के समाचार।

city desk
नगर मेज वह मेज जिस पर नगर संपादक या मुख्म समाचार-दाता कार्य करता है, या जहां नगर के समाचार रखे जाते हैं।

city editor
नगर संपादक वह व्यक्ति जो नगर से संबंधित समाचारों के सम्पादन की देखभाल करता है। ब्रिटेन में इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से वित्तीय मामलों के सम्पादक के लिये किया जाता है। सम्भवतः इसका कारण यह है कि लंदन वित्तीय लेन-देन और समाचारों का केन्द्र समझा जाता है।

city reporter
नगर समाचारदाता वह व्यक्ति जिसका कार्य नगर के समाचारों को एकत्र करना तथा लिखना होता है।

city room
नगर कक्ष जिस समाचार पत्र में नगर के समाचारों का संग्रह तथा लेखन करने वाले समाचार दाता होते है, वहां इन समाचार-दाताओं के लिये एक विशेष कक्ष या कक्षांश होता है, जहां वे सम्पादकीय विभाग के अन्य कार्यकत्ताओं से अलग बैठकर कार्य करते हैं। इसी कक्ष या कक्षांश को नगर कक्ष कहा जाता है।


logo