logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

civic news
नगर समाचार इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से उन समाचारों के लिये किया जाता है जो नगर निगम आदि नागरिक संस्थाओं से प्राप्त होते हैं।

classified ad
वर्गीकृत विज्ञापन क्लासिफ़ाइड एडवरटिज़मेंट का संक्षिप्त रूप।

classified advertisement
वर्गीकृत विज्ञापन वे छोटे विज्ञापन जो पत्र-पत्रिकाओं में किसी वर्ग विशेष के अन्तर्गत प्रकाशित होते हैं। 'निविदा सूचना', 'वैवाहिक', 'आवश्यकता है', 'रिक्त स्थान' आदि।

classified journal
वर्गीकृत पत्रिका ऐसी पत्रिका जिसमें किसी एक ही वर्ग अथवा विषय से संबंधित सामग्री होती है जैसे खेल-कूद, महिलाओं, चित्रपट की पत्रिकाएं।

clean copy
स्वच्छ प्रति समाचार अथवा किसी अन्य लिखित सामग्री की ऐसी पांडुलिपि जिसमें बहुत ही कम संशोधन या परिवर्तन हो और इस कारण वह सरलतापूर्वक पढ़ी तथा कम्पोज़ की जा सके।

clean proof
साफ प्रूफ़ वह प्रूफ़ जिसमें स्याही ठीक से लगी हो और अक्षरों की छाप भी स्पष्ट हो।

clear type
चौबीस पाइंट टाइप, स्पष्ट टाइप इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से 24 पांइट या 2 लाइन मुद्राक्षर के लिये किया जाता है।

clip
कर्तन किसी समाचार को आवश्यकतानुसार काटना या छोटा करना।

clippings
कतरन देखिए 'clips'

close
क्लोज़ देखिए 'close up'


logo