logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

calling card
आगंतुक कार्ड, नामपत्रक यह शब्द विजिटिंग कार्ड का पर्यायवाची शब्द है।

cameo printing
केमियो मुद्रण एक प्रकार की मुद्रण प्रणाली जिसमें अक्षर उभरे हुये दिखाई देते हैं।

campaign planning
अभियान योजना प्रचार अभियान अर्थात प्रचार का लगातार चलने वाला लम्बा कार्यक्रम। यह विशेष रूप से जन सम्पर्क के क्षेत्र में प्रयुक्त होता है।

canned copy
तैयार प्रचार सामग्री किसी प्रचार संस्था अथवा समाचार एजेन्सी से प्राप्त प्रचार सामग्री।

caps and small caps
कैप्स एण्ड स्मॉल कैप्स कैपिटल्स ऐंण्ड स्माल कैपिटल्स (दीर्घाक्षर और लघु दीर्घाक्षर) का संक्षिप्त रूप। उदाहरण के लिये New Delhi में N और D दीर्घाक्षर हैं और शेष लघु दीर्घाक्षर। इसे कैप्स ऐंड एसoसीo भी कहते हैं।

caption
शीर्षक, चित्र परिचय इस शब्द का प्रयोग बड़ा विवादास्पद है। कुछ समाचारपत्रों में चित्रों, मानचित्रों आदि के ऊपर दिये जाने वाले संक्षिप्त शीर्षक को कैप्शन लिखा जाता है और चित्रों आदि के नीचे लिखी जाने वाली परिचय पंक्ति को कट लाइन कहते हैं। ठीक इसके विपरीत कुछ समाचारपत्रों में चित्रों आदि के संक्षिप्त शीर्षक को कटलाइन और नीचे की परिचय पंक्ति को कैप्शन कहते है। हिन्दी में कैप्शन को चित्र शीर्षक और कटलाइन को चित्र परिचय कहना ही अधिक उपयुक्त माना जाता है। वैसे समान्यतः कैप्शन का प्रयोग किसी भी लिखित अथवा अंकित कृति की शीर्षक पंक्ति के पर्यायवाची के रूप में भी किया जाता है।

carrier
पत्रवाहक वह व्यक्ति जो ग्राहकों के पास पत्र-पत्रिकाओं की प्रतियां पहुंचाता है।

carry over
शेषांश ले जाना देखिए 'break over'

cartoon strip
व्यंगचित्र पट्टी, कार्टून पट्टी जब कई व्यंगात्मक या हास्यप्रद रेखाचित्र एक साथ एक पूरी कथा का बोध देने के लिए एक पतली लम्बी पट्टी के रूप में प्रकाशित किये जाते हैं तब वह कृति व्यंगचित्र पट्टी कहलाती है। यह पट्टी किसी क्रमिक या धारावाहिक व्यंगकथा का अंश भी हो सकती है।

case
ख़ाने मुद्राक्षरों को रखने के लिए छोटे-छोटे चौकोर खानों वाली लकड़ी की आयाताकार ट्रे। एक केस में सामान्यतः एक ही धानी के अर्थात् समान आकार-प्रकार के मुद्राक्षर रखे जाते हैं।


logo