logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

blanket
ब्लैंकेट, रबड़, कम्बल छपाई मशीन में प्रयुक्त होने वाले रबड़ के आयाताकार टुकड़े जिनके द्वारा स्याही को सिलेण्डर से कागज पर लाया जाता है।

blanket head
बड़ा शीर्ष किसी समाचार के सभी कालमों के ऊपर दिया गया शीर्षक।

blanket sheet
चौपेजी समाचार पत्र

bleed
ब्लीड, कोरांत मुद्रण, अपकृंतन एक या दो या चारों ओर हाशिया न छोड़कर किसी चित्र को पृष्ठ के छोर तक फैला कर छापना। इस प्रकार की छपाई को फ्लश कट भी कहते हैं। फ्लश कट मुद्रण आजकल पत्रिकाओं की पृष्ठ सज्जा का एक महत्वपूर्ण उपकरण माना जाने लगा है।

blind ad
गुमनाम विज्ञापन वह वर्गीकृत विज्ञापन जिसमें विज्ञापन दाता का नाम प्रकट नहीं किया जाता पोस्ट ब़क्स के नाम से छपने वाले विज्ञापन इसी वर्ग में आते हैं।

blind impression
मद्धिम छपाई, अंधी छाप वह छपाई जिसमें स्याही इतनी हो कि छपी हुई सामग्री ठीक से पढ़ी या देखी ना जा सके।

blind interview
प्रछन्न सूत्र, अनामिक साक्षात्कार वह साक्षात्कार जिसमें भेंटदाता का नाम नहीं छापा जाता। केवल यह लिखा जाता है-एक जानकार सूत्र या एक उच्च अधिकारी, आदि।

blind print
मसिहीन उभरा मुद्रण 'blind impression' का पर्यायवाची।

blind query
निस्सार समाचार वह समाचार-सार जिससे कोई निश्चित जानकारी न मिल सके।

block
ब्लॉक, ठप्पा जस्ते या ताँबे की वह चौरस उत्कीर्णित प्लेट जिससे चित्रादि छपते हैं। जिस प्लेट पर रेखा चित्र या अक्षरांकित पाठ्य साहित्य होता है वह लाइन ब्लाक (रेखा ब्लाक) और जिस पर ब्लाक के फोटो होते हैं वह हाफटोन ब्लाक कहलाता है रेखा ब्‍लाक में केवल श्वेतश्याम प्रभाव होता है, बीच का कोई टोन नहीं होता जबकि हाफटोन ब्लाक में हल्के-गहरे सभी प्रकार के टोन होते हैं। ब्लाक बनाने की प्रक्रिया यह है कि प्लेट पर मूल फोटो या रेखाचित्र आदि का बिम्ब उतार कर छपने वाला भाग रासायनिक क्रिया से गला दिया जाता है।


logo