logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

block buster
पूरा संवाद, पूरी खबर अतिशय विस्तृत टेक आउट को ब्लाक बस्टर कहते हैं। टेक आउट उस लम्बी समाचार कथा को कहते हैं जिसमें किसी निर्धारित विषय की व्याख्या की जाती है या उस विषय को समसामयिक और अधुनातन बनाया जाता है।

blotter
पुलिस ब्यौरा अपराधों और हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का विवरण जो प्रायः सभी थानों और पुलिस चौकियों में समाचार दाताओं को उपलब्ध होता है। गश्ती समाचार दाता इसी विवरण के तथ्यों के आधार पर अपने समाचार तैयार करते हैं।

blown up
अतिरंजित किसी घटना या तथ्य को उसकी वास्तविक महत्ता से कहीं अधिक बढ़ा-चढ़ा कर व्यक्त किये जाने की क्रिया।

blow up
फैलाना, ब्लोअप किसी चित्र या कम्पोज़ित सामग्री को परिवर्धित या बड़ा करना। इस शब्द का प्रयोग अधिकतः चित्रादि के किसी एक भाग के परिवर्धन के लिये किया जाता है। यह परिवर्धन किसी भाग विशेष के सबसे अधिक रोचक या महत्वपूर्ण तत्त्व को मुखर करने के लिए किया जाता है।

blurb
आवरण परिचय किसी पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर उस पुस्तक के परिचय या प्रशंसा में लिखा गया प्रकाशकीय वक्तव्य। व्यापक अर्थ में इस शब्द का प्रयोग उन सभी लेखादि के लिये किया जाता है जो पुस्तक के प्रचार और विज्ञापन के लिये प्रकाशक की ओर से तैयार किये जाते हैं।

body
काय समाचार का काय या शरीर अर्थात् वह अंश जो शीर्षक और आमुख के बाद दिया जाता है।

body type
काय टाइप वह टाइप या मुद्राक्षर जिसमें समाचार का सामान्य भाग कम्पोज़ किया जाता है।

boil
संक्षिप्त करें समाचार को काट-छाँट कर छोटा करने का निर्देश।

boil down
संक्षिप्त करें देखिए 'boil'

bold
काला, मोटा देखिए 'black'


logo