logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

break over page
शेषांश पृष्ठ वह पृष्ठ जिस पर समाचारों के प्रायः सभी शेषांश साथ-साथ प्रकाशित होते है।

brief
ब्रीफ़ (1) कुछ ही पंक्तियों का समाचार। (2) जानकारी देना।

brightener
चमकाऊ 'पेज ब्राइटनर' का संक्षेप। वह संक्षिप्त रोचक समाचार या शीर्षक जो पृष्ठ को अधिक चमकदार (रोचक, आकर्षक) बनाने के लिये प्रकाशित किया जाता है।

broad sheet
ताव, बड़ा पर्चा, बृहद पत्रक, ब्राड शीट वह पृष्ठ जो रोटरी मशीन की पूरी प्लेट के आकार का होता है।

broken letter
टूटा टाइप वह मुद्राक्षर जिसका मुख टूटा हुआ या क्षतिग्रस्त होता है।

broken type
टूटा आकार देखिए 'broken letter'

bromide
(1) ब्रोमाइड (2) घिसी-पिटी बात (1) चिकने कागज पर चित्र की अनुकृति। (2) घिसीपिटी या रूढ़िवादी अभिव्यक्ति।

bull dog
प्रथम संस्करण समाचारपत्र का सर्वप्रथम संस्करण जो प्रायः प्रभात संस्करण या नगर संस्करण होता है।

bulletin
मुखड़ा छपते-छपते या अंतिम क्षणों में प्राप्त किसी महत्वपूर्ण समाचार का सार (आमुख, मुखड़ा)। यदि पूर्ण समाचार पहले ही प्राप्त हो चुका होता है तो सार को अपेक्षाकृत मोटे टाइप में समाचार के ऊपर प्रकाशित किया जाता है।

bureau
ब्यूरो बड़े समाचार पत्र कार्यालयों में विशेष संवाददाताओं का पृथक् विभाग। अनेक समाचार पत्र तथा प्रेस संस्थान महत्वपूर्ण केन्द्रों में समाचार संग्रह के लिये जो पूरक कार्यालय स्थापित करते हैं, उसे ब्यूरो कहते हैं। उदाहरण के लिये बम्बई, कलकता मद्रास आदि के अनेक समाचारपत्रों ने नई दिल्ली में अपने ब्यूरोने नई दिल्ली में अपने ब्यूरो स्थापित कर रखे हैं।


logo