logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

bold face
काला टाइप, स्थूलाक्षर देखिए 'black'

bold type
मोटा टाइप देखिए 'black'

border
हाशिया किसी समाचार या अन्य पाठ्य समग्री को घेरने के लिये चारों तरफ लगाई गई सादी या अलंकृत रेखा।

box
बक्सा, चौखटा किसी संक्षिप्त समाचार के चारों ओर रेखा या बार्डर का चौखटा। इसका उद्देश्य उस समाचार के प्रति सहज ही ध्यान आकर्षित करना होता है। रेखा या बार्डर को चारों ओर न देकर केवल ऊपर-नीचे देने की भी परिपाटी है।

box all
बक्सा बंद सम्पादकीय विभाग की ओर से प्रेस विभाग को दिया गया यह निर्देश कि अमुक समाचार को उसके शीर्षक, चित्र आदि के साथ-साथ रेखा या बार्डर से घेर कर एक ही चौखटे में छापा जाए।

box head
चौखटा शीर्ष रेखा या बार्डर से घिरा हुआ समाचार शीर्षक।

box story
बक्साबंद समाचार, चौखटा समाचार रेखा या बार्डर से घेर कर चौखटे के भीतर छापा गया संक्षिप्त समाचार। चौखटा समाचार एक स्वतंत्र और पूर्ण समाचार होता है।

break
(1) खबर चटकाना (2) शेषांश इस शब्‍द का प्रयोग दो अर्थों में होता है (1) किसी समाचार का प्रकाश में आना (2) वह स्‍थल जहां से किसी समाचार को तोड़कर उसके शेषांश को अन्‍यत्र किसी दूसरे कॉलम में या पृष्‍ठ पर ले जाया जाता है।

break line
शेषांश संकेत पंक्ति वह पंक्ति जिसमें संकेत दिया जाता है कि समाचार का शेषांश अमुक कॉलम या पृष्ठ पर ले जाया गया है जैसे, शेष पृष्ठ 6 पर या शेष कालम 5 में। इसे ब्रेक ओवर लाइन या जम्प लाइन या 'कैरी ओवर लाइन' भी कहते हैं। ब्रेक लाइन का प्रयोग शेषांश के ऊपर छपने वाली पंक्ति के लिए भी किया जाता है जैसे, पृष्ठ 1 का शेष या कालम 2 का शेष।

break over
शेषांश किसी समाचार के कुछ अंश को किसी एक पृष्ठ या कॉलम से दूसरे पृष्ठ या कॉलम में ले जाना। इसे जम्प या 'कैरी ओवर' भी कहते हैं।


logo