logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

article
लेख, रचना पत्र-पत्रिका में प्रकाशित कोई विवेचनात्मक या वर्णनात्मक निबंध, लेख अथवा रचना।

artistic layout
कलात्मक विन्यास पत्र-पत्रिका के किसी पृष्ठ की नयनाभिराम साज-सज्जा।

art paper
आर्ट पेपर चिकना और चमकदार कागज।

art periodical
कला पत्रिका कला या कलाओं से संबंधित पत्र-पत्रिका।

art-pull
आर्ट पुल किसी कम्पोज़ित सामग्री का आर्ट पेपर या किसी दूसरे चिकने कागज पर लिया गया साफ-सुथरा प्रूफ जो ब्लाक बनाने या ऑफ़सेट की छपाई के लिये प्रयोग में लाया जाता है।

art-work
कलाकर्म आवरण, सज्जा, चित्रांकन एवं शीर्षकों की कलात्मक प्रस्तुति।

ascender
असेन्डर अंग्रेजी के कुछ लघु अक्षरों का ऊपर की ओर निकला हुआ भाग।

A.S.N.E.
एoएसoएनoईo अमेरिकन सोसाइटी आफ न्यूज पेपर एडीटर्स (अमेरिकी समाचार पत्र सम्पादक का संक्षेप)।

assignment
प्रदत्त कार्य नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक की ओर से किसी रिपोर्टर (समाचार दाता) या करसपांडेंट (संवाददाता) को समाचार-संग्रह का जो काम सौंपा जाता है, उसे एसाइनमेंट कहते हैं।

assignment book
समनुदेशन पुस्तक, एसाइनमेंट बुक नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक की मेज पर एक रजिस्टर या पुस्तिका रखी रहती है जिसमें वह निर्देश लिखता है कि किस समाचारदाता या संवाददाता को कब और कहां जाकर समाचार का विवरण तैयार करना है। हिन्दी में इसे निर्देशिका या निर्देश पुस्तिका या समनुदेशन पुस्तिका कहते हैं। अंग्रेजी में इसे लॉग बुक भी कहते हैं।


logo