logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

annual
वार्षिकी, ऐनुअल वर्ष में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।

A.N.P.A.
एo एनo पीo एo अमेरिकन न्यूज़ पेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन (अमेरिकी समाचार पत्र प्रकाशक संघ) का संक्षेप।

anticipatory news
पूर्वापेक्षित समाचार पूर्व अनुमानित या पूर्व अपेक्षित समाचार। जब कोई संवाददाता किसी समाचार की पूर्व कल्पना करके या उसका पूर्व आभास पाकर या उसके घटने की आशा में उसका विवरण पहले से ही लिख देने का खतरा मोल लेता है तब वह समाचार पूर्व अनुमानित या पूर्व अपेक्षित कहलाता है।

antique
ऐन्टीक मोटा, खुरदरा कागज़ जिस पर अधिकतः पुस्तकें छपती हैं।

A.P.
एo पीo, एo प्रेo प्रसिद्ध अमेरिकी संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस का संक्षिप्त रूप।

A.P.A.
एo पीo एo एसोसिएटेड प्रेस आफ अमेरिका का संक्षेप जो स्वतंत्रता के बाद पीoटीoआईo रूप में परिवर्तित हो गया।

A.P.I.
एoपीoआईo एसोसिएटेड प्रेस आफ इंडिया का संक्षेप। यह पहले रायटर्स संवाद समिति का अंग था। स्वतंत्रता के बाद उसका स्थान अब प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने ले लिया है।

art
कला पत्रकारिता शब्दावली में इसका आशय समाचारपत्र या पत्रिका के कला पक्ष से होता है। फोटो, रेखाचित्र, सज्जित शीर्षक तथा पत्र-पत्रिका के रूप-रंग को कलात्मक रूप प्रदान करने वाले अन्य सभी प्रयत्न कला के अन्तर्गत आते हैं।

art critic
कला समीक्षक वह व्यक्ति जो पत्र-पत्रिकाओं के लिए फिल्मों, नाटकों, नृत्यों, चित्र-प्रदशनियों आदि की समीक्षा या समालोचना लिखता है।

art criticism
कला समीक्षा ललित कलाओं और सांस्कृतिक आयोजनों की समीक्षा।


logo