logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

agony column
एगोनी कालम, खोया-पाया छोटे-छोटे व्यक्तिगत विज्ञापनों का वह कालम जिसमें निजी वस्तुओं के खोने पाने की सूचनाएं दी जाती हैं।

AINEC
भारतीय समाचारपत्र सम्पादक सम्मेलन एoआइoएनoईoसीo (ऐनक) ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एडिटर्स कान्फ्रेंस (अखिल भारतीय समाचारपत्र सम्पादक सम्मेलन) का संक्षेप। इस संगठन में पत्र-पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व उनके सम्पादक करते हैं। सन् 1940 में स्थापित इस संस्था का कार्यक्षेत्र पत्रिकाओं के केवल सम्पादकीय हितों तक सीमित है। इसका प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में है।

A.I.R.
एo आईoआरo 1. आल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) का संक्षेप। 2. उच्च और उच्चतम न्यायालयों के निर्णयों की रिपोर्ट।

alibi copy
संदर्भ प्रति, एलीबी कापी किसी समाचार वृत्त अथवा लेख की अतिरिक्त प्रति जो यथा-अवसर प्रयोग के लिए मोर्ग में रखी जाती है।

alive
कारगर, एलाइव समाचार की पांडुलिपि, कम्पोज़ित सामग्री या मुद्राक्षर जो अभी उपयोग योग्य हो।

all in hand
पूरा बँटा, ऑल इन हैंड, इस वाक्यांश का प्रयोग कम्पोज़न विभाग तब करता है जब समाचारपत्र या पत्रिका के किसी एक संस्करण में प्रकाशनीय सभी लिखित सामग्री सम्पादकीय कक्ष से प्राप्त हो जाती है और कम्पोज़न के लिए विभिन्न व्यक्तियों में वितरित कर दी जाती है। हिंदी में इसके लिए 'पूर्ण वितरित' शब्द का प्रयोग भी किया जा सकता है।

all up
पूरा कंपोज़ित, ऑल अप यह घोषणा मुद्रण विभाग तब करता है जब किसी एक अंक के लिए प्राप्त सभी पांडुलिपियां कम्पोज़ हो जाती हैं।

A.M.
प्रभात संस्करण इसका विशिष्ट प्रयोग प्रातःकालीन समाचारपत्र के लिए किया जाता है।

angle
दृष्टिकोण समाचार प्रस्तुतीकरण का कोण।

angle bar
कोण छड़, ऐंगलबार (बार्स) यह मुद्रण संबंधी शब्द है। प्रेस में जिस यंत्र द्वारा कागज को एक या अधिक स्थानों पर मोड़ कर फोल्डर आदि का रूप दिया जाता है उसे ऐंगलबार या ऐंगल बार्स या मोड़ छड़ी कहते हैं। सामान्यतः एक साथ एक से अधिक छड़ काम करते हैं इसलिए बहुवचन का ही प्रयोग होता है।


logo