logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

assignment men
समनुदेशित संवाददाता वे समाचारदाता या संवाददाता जो अदालतों, थानों आदि लगे बंधे स्थानों पर प्रतिदिन न जाकर नगर सम्पादक या समाचार सम्पादक के आदेश पर कभी कहीं और कभी कहीं समाचार एकत्र करने जाते हैं।

assignment of copy right
सर्वाधिकार समनुदेशन पत्र-पत्रिका को लिखित सामग्री, चिह्र या किसी अन्य वस्तु के उपयोग या प्रकाशन का एकाधिकार प्रदान किया जाना।

assistant
सहायक जैसे, सहायक सम्पादक।

associate
सहयोगी जैसे, सहयोगी सम्पादक या सह संपादक।

audience research
श्रोता अनुसंधान प्रयोक्ताओं की रूचि-अरुचि, मत-मतान्तर का पता लगाना, यथा। पत्र-पत्रिका के लिये--पाठक अनुसंधान रेडियो के लिये--श्रोता अनुसंधान फिल्म और टेलीविजन के लिये--दर्शक अनुसंधान।

audiovisual
दृश्य-श्रव्य जो साथ ही साथ देखा और सुना जा सके।

authorised version
अधिकृत पाठ, अधिकृत रूप प्रमाणित या अधिकृत पाठ। जब कोई समाचार, वक्तव्य या वृत्तांत किसी संबंधित अधिकारी द्वारा सही घोषित कर दिया जाता है तब वह उसका प्रमाणित या अधिकृत पाठ या रूप कहलाता है।

backing up
लौट छपाई यह मुद्रण सम्बन्धी शब्द है। इसका अर्थ है कि कागज के एक ओर छपाई हो चुकी है और दूसरी ओर (पीठ, बैक) पर मुद्रण अब हो रहा है।

back office
यंत्र विभाग समाचारपत्र का यंत्र विभाग जहां मुद्रण और कम्पोज़िंग की मशीनें आदि रखी रहती हैं।

back room
यंत्र कक्ष बैक आफिस का ही पयार्यवाची, किन्तु इसका प्रयोग विशेष रूप से छोटे पत्रों के यंत्रविभाग के लिये किया जाता है।


logo