logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

beat
कार्यक्षेत्र समाचारदाता का नियमित कार्य क्षेत्र अर्थात् अदालतें, पुलिस थाने, नगरपालिकाएं आदि वे लगे-बंधे स्थान जहां वह समाचार एकत्र करने के लिये प्रति दिन नियमित रूप से जाता है। इन स्थानों को सामूहिक रूप से उसका गश्त, चक्कर या फेरी कहते हैं।

beat report
क्षेत्र समाचार समाचारदाता द्वारा अपनी नियमित फेरी के फलस्वरूप तैयार किया गया समाचार।

beat reporter
क्षेत्र समाचार दाता वह समाचार दाता जो समाचार एकत्र करने के उद्देश्य से केवल लगे-बंधे स्थानों का प्रतिदिन चक्कर लगाता है। यह समाचारदाता उस समाचारदाता से भिन्न होता है जो समाचार सम्पादक के निर्देश पर कभी कहीं और कभी कहीं समाचार एकत्र करने जाता है।

bed
मुद्रण मेज मुद्रण यंत्र का वह चौरस भाग जिस पर कसा हुआ फर्मा छपाई के लिये रखा जाता है।

B.F.
काला, बीo एफo बोल्ड फ़ेस का संक्षेप। इसका प्रयोग किसी स्थान पर मोटा या काले आकार का मुद्राक्षर लगाने का निर्देश देने के लिये किया जाता है। ध्यान रहे, हर मुद्राक्षर के दो रूप होते हैं। (1) बारीक या पतला जिसे सफेद कहते हैं और (2) मोटा जिसे काला कहते हैं। हिन्दी में बोल्ड फ़ेस या बीo एफo न लिखकर केवल काला लिखा जाता है। यह शब्द समाचार पांडुलिपि पर बांए हाशिये में लिखा जाता है।

big room
सम्पादकीय कक्ष समाचारपत्र का सम्पादकीय कक्ष बिग रूम, महाकक्ष या बड़ा कमरा कहलाता है।

bill
विज्ञापन पत्रकारिता शब्दावली में विज्ञापन को बिल कहते हैं।

bill board
विज्ञापन पट्ट वह फलक, पटल या पट्ट जिस पर सार्वजनिक विज्ञापन चिपकाए या लिखे जाते हैं।

bill posting
विज्ञापन लगाना, इश्तहार लगाना सार्वजिनक प्रदर्शन या जानकारी के लिये विज्ञापन।

bi-monthly
द्वैमासिक दो महीने में एक बार छपने वाली पत्रिका।


logo