logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

bad break
दुर्गम इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी समाचार के शेषांश को किसी दूसरे कालम या पृष्ठ पर ले जाने के लिये उस समाचार को किसी अनुचित स्थान पर तोड़ना या भंग करना पड़े। जैसे किसी पूरे पैरा के अन्त में जब नए कॉलम या पृष्ठ पर शेषांश की प्रथम पंक्ति बहुत छोटी होती है तब भी यही स्थिति होती है।

bad register
दोषपूर्ण मिलान यह मुद्रण का शब्द है जिसका अर्थ यह है कि मुद्रण करते समय एक दूसरे के ऊपर या आसपास छपने वाले रंगों या पाठ्य सामग्रियों का मिलान ठीक नहीं हुआ है। वे इधर-उधर खिसक गई हैं।

balanced make-up
संतुलित सज्जा, संतुलित मेकअप किसी पृष्ठ की ऐसी सजावट जिसमें शीर्षक, चित्र आदि संतुलित दिखाई दें। ऐसा न हो कि पृष्ठ का कोई एक भाग अतिशय भारी भरकम दिखाई दे और कोई दूसरा सूना-सूना सा लगे।

balloon
गुब्बारा इस शब्द का प्रयोग व्यंग्य चित्रों, हास्य पट्टियों आदि के संदर्भ में किया जाता है जिनमें किसी व्यक्ति के मुख से निकलने वाले शब्द गुब्बारे जैसी रेखाकृति में दिखाए जाते हैं। पत्रकारिता की भाषा में इसी गुब्बारे को बैलून कहते हैं। आजकल यह रेखाकृति गुब्बारे की आकृति के अतिरिक्त वर्ग, त्रिकोण आदि के रूप में भी होती है।

bank
बैंक, शीर्ष जब किसी समाचार के ऊपर एक से अधिक शीर्षक होते हैं तब इन शीर्षकों में से प्रत्येक (विशेष रूप से, पहले के बाद वाले शीर्षकों) को बक कहते हैं। इस संदर्भ में डैक शब्द का भी प्रयोग होता है। जिस प्रकार बसें डबल डैकर या दो मंजिली होती हैं उसी प्रकार शीर्षक भी दो मंजिले, तिमंजिले या चौमंजिले होते हैं। ये ही मंजिलें या मालाएं डैक या बैंक कहलाती हैं। बक का एक दूसरा अर्थ भी है। इसका तात्पर्य उस मेज या रैक से है जिस पर कम्पोज़ की गई सामग्री गैलियों में भर कर पृष्ठ बनने के समय तक विषयवार रखी रहती है। कहीं-कहीं अलग-अलग विषयों की अलग-अलग मेजें या रैकें होती हैं। जैसे, खेल रैक, विज्ञापन रैक आदि।

banner
महाशीर्ष, बैनर समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर सबसे ऊपर पूरे पृष्ठ की चौड़ाई वाला बड़ा शीर्षक। आजकल की पृष्ठ सज्जा में यह महाशीर्ष पृष्ठ में सबसे ऊपर न रह कर बीच में या सबसे नीचे भी स्थान पाता है। ऐसा अधिकतः साप्ताहिकों आदि में ही होता है। बैनर को बैनर लाइन, स्ट्रीमर, स्ट्रीमर लाइन और रिबन भी कहते हैं।

barline
एक पंक्ति शीर्ष, बार लाइन देखिए 'cross head'

bastard type
संकर टाइप, अमानक टाइप वह मुद्राक्षर जो पायंट की मानक माप प्रणाली के अनुकूल न हो। जैसे 12 पायंट का न हो कर 11-1/4 या 11-3/4 पायंट का हो। चालू भाषा में इसे दोग़ला टाइप कह सकते हैं।

batter
टूटा टाइप, बैटर

beard
बियर्ड मुद्राक्षर के शरीर और मुख के बीच का भाग।


logo