logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

abioglyph
एबायोग्लिफ : निक्षेपण के दौरान संस्तर सतहों पर निर्मित अजैविक उत्पत्ति के अनियमित चिह्न ।

ablation till
अपक्षरण गोलाश्मी मृत्तिका : गोलाश्मो मृत्तिका जिसमें प्रायः मृत्तिका की मात्रा बहुत कम होती है । यह बर्फ की ऊपरो सतह पर हिमनद के गलने या वाष्पन से उत्पन्न जल द्वारा लाये गये पदार्थों के एकत्रित होने से बनती है ।

abrasive sand
अपघर्षी बालू : कठोर खनिजों जैसे क्वार्ट्ज, गार्नेट आदि के कोणीय कणों से संघटित एक प्राकृतिक बालू ।

abysmal
नितलीय : महासागरों के वितलीय (abyssal) भाग से संबंधित या उसके लक्षणों से युक्त ।

abysmal sea
नितल सागर : समुद्र का वह भाग जो महासागरी द्रोणियों को घेरे रहता है ।

abyssal
वितलीय, वितल, अतल : (क) पृथ्वी के भोतर अत्यधिक गहराइयों से संबंधित । (ख) समुद्र की उन अत्यधिक गहराइयों (वितलांचल) में स्थित या उनसे संबंधित जहां प्रकाश बिल्कुल नहीं पहुंच पाता ।

abyssal assimilation
वितल स्वांगीकरण : पृथ्वी की अत्यधिक गहराइयों में मैग्मा द्वारा शैलों का स्वांगीकरण ।

abyssal differentiation
वितलीय विभेदन : पृथ्वी के गर्भ (interior) में मैग्मा का दो या अधिक भागों में बट जाना । इस प्रक्रिया में मैग्मा के प्रत्येक भाग से एक विशेष आग्नेय शैल निर्मित होता है ।

abyssal injection
वितलीय अंतःक्षेपण : पृथ्वी की अत्यधिक गहराइयों में उत्पन्न मैग्मा का गभीरस्थ (deep seated) संकुचन-विदरों से होकर उपरिशायी भूपर्पटी में प्रविष्ट होने का प्रक्रम ।

abyssal rock
वितलीय शैल : गभीरस्थ आग्नेय शैलों के लिए प्रयुक्त एक सामान्य शब्द ।


logo