logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Addicting drug
व्यसन भेषज
ऐसी औषधियां जिनका सेवन करने के लिए कोई व्यक्ति अभ्यस्त हो जाये और उन्हें छोड़ न सके तथा उसमें उनके उपयोग की मात्रा बढ़ाने की प्रवृत्ति प्रबल हो।

Adjudication
अधिनिर्णय, अधिनिर्णयन
किसी विवाद के गुण दोष का विवेचन करके उस पर अंतिम निर्णय देना।

Adjustment
समायोजन
व्यक्ति अथवा समूह द्वारा अपने पर्यावरण के साथ इस प्रकार का सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित करना कि वह अपनी आवश्यकताओं तथा शारीरिक और सामाजिक अपेक्षाओं की पूर्ति संतोषप्रद ढंग से कर सके।

Administrative behaviour
प्रशासनिक व्यवहार
सामाजिक नीति के अनुसार सामाजिक सेवाएं प्रदान करने के लिए किए गये समस्त कार्य।

Adolescence
किशोरावस्था, कैशोर्य
यौवनारंभ और प्रौढ़ावस्था के बीच की अवस्था (समान्यतः 12 से 18 वर्ष की आयु) जब व्यक्ति का शारीरिक और संवेगात्मक विकास तीव्र गति से होता है और इनमें परस्पर परिपूरकता और परिपक्वता का अभाव होता है।

Adolescent court
किशोर-न्यायालय
ऐसा न्यायालय जिसमें किशोर अभियुक्तों के मामलों का अधिनिर्णय होता है।

Adolescent labour
किशोर श्रमिक
ऐसा श्रमिक जो अभी किशोरावस्था (16 से 21 वर्ष की आयु) का ही हो।

Adoption
गोद लेना, दत्तक ग्रहण
वह वैधानिक और समाजिक प्रक्रिया जिसके द्वारा किसी और की संतान को कोई व्यक्ति अपनी संतान के रूप में अपना लेता है। इसमें अपनाने वाला व्यक्ति तथा बच्चे के परस्पर वे ही अधिकार व उत्तरदायित्व होते हैं जो सामान्यतः वास्तविक माता-पिता व संतान के होते हैं।

Adoptive home
दत्तक गृह
किसी बच्चे को उसके वास्तविक माता-पिता के अधिकार और उत्तरदायित्व से न्यायालय द्वारा मुक्त कराके किसी अन्य व्यक्ति अथवा संस्था को सौंपना। इस व्यक्ति या संस्था और बच्चे के पारस्परिक अधिकार और उत्तरदायित्व वही होते हैं जो वास्तविक माता-पिता और संतान के बीच होते हैं।

Adult education
प्रौढ़ शिक्षा
प्रौढ़ व्यक्तियों को साक्षरता, नागरीकता, स्वास्थ्य, मनोरंजन तथा व्यवसाय संबंधी दी जाने वाली शिक्षा जिससे वे अपने जीवन व कार्य क्षेत्र में उन्नति कर सकें।


logo