logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Callback
पुनः साक्षात्कार
बाजार-सर्वेक्षण या जनमत-संग्रह में सूचनादाताओं द्वारा व्यक्त मतों की सुसंगति और अनुरूपता या साक्षात्कारकर्ता की ईमानदारी की जांच करने के उद्देश्य से दुबारा किये जाने वाला साक्षात्कार।

Calling (=vocation)
आजीविका, व्यवसाय
व्यक्ति की वह उत्पादक क्रिया जो उसके निर्वाह का साधन हो।

Capital crime
मृत्यु-दण्डयोग्य अपराध
ऐसा अपराध जिसके लिये सजा के रूप में मृत्यु-दण्ड दिया जा सकता है। सामान्यतः ऐसा अपराध जमानत योग्य भी नहीं समझा जाता।

Capital punishment
मृत्युदण्ड, प्राणदण्ड, फांसी
किसी अपराध की सजा के रूप में व्यक्ति का जीवन समाप्त करना।

Case
सेवार्थी, केस
ऐसा व्यक्ति, परिवार, समूह, संस्था अथवा समुदाय जो किसी अभिकर्ता अथवा सामाजिक अभिकरण की सेवा के योग्य हो।

Case abstract
केस-सांरांश
व्यक्ति का वह विवरण जिसमें सेवार्थी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, निदान, किये गये उपचार, सेवार्थी में हुये परिवर्तन एवं आगामी सहायता योजना का संक्षिप्त उल्लेख होता है।

Case analysis
व्यक्ति (वृत्त) विश्लेषण
व्यक्ति के व्यक्तित्व की गत्यात्मकता का ही नहीं, बल्कि उसकी सम्पूर्ण जीवन स्थिति का अध्ययन। इसके अन्तर्गत जीवन में आने वाले तनावों की प्रकृति, व्यक्ति के महत्वपूर्ण अन्तर्वैयक्तिक संबंधों की गुणवत्ता और उन विभिन्न समूहों में उसकी भूमिका और व्यवहार का समावेश किया जाता है जिनका वह सदस्य होता है।

Case committee
केस समिति
सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों का समूह जो केस (सेवार्थी) के संबंध में अध्ययन, निदान व उपचार कार्य में लगा हो।

Case grouping
केस वर्गीकरण, विषय वर्गीकरण
सेवार्थियों को आयु, शिक्षा, समस्या के स्वरूप और प्रदत्त सेवाओं आदि के आधार पर भिन्न-भिन्न वर्गों में रखना।

Case history
व्यक्तिवृत्त, केसवृत्त, सेवार्थीवृत्त
किसी व्यक्ति, समूह अथवा समुदाय के संबंध में एकत्र तथ्यों का क्रमिक विवरण।


logo