logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basic need
मूल आवश्यकताएं
व्यक्ति के जीवन के लिये अनिवार्य आवश्यकतायें जैसे जल, वायु, प्रकाश, भोजन, वस्त्र, आवास, औषध आदि।

Beggary
भिक्षावृत्ति
करुणा और दया की भावना से प्रेरित व्यक्तियों से धन और वस्तुएं प्राप्त करके जीवन निर्वाह करने की वृत्ति।

Behaviour
व्यवहार, गतिविधि
व्यक्ति की दृष्टिगोचर होने वाली अनुक्रियाएं जो किन्हीं चेतन अथवा अचेतन कारणों से होती हैं।

Behaviour adjustment
व्यवहार समायोजन
पर्यावरण के साथ तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से व्यक्ति द्वारा स्वयं अपने में अथवा अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की प्रक्रिया।

Behaviour clinic
व्यवहार निदानशाला
व्यवहारगत विकारों का निदान तथा उपचार करने के लिये निर्देशन देने का स्थान।

Behaviour contagion
व्यवहार संसर्ग
किसी के व्यवहार का अनुकरण करना जबकि वह अपने व्यवहार का अनुकरण कराने के लिये कुछ भी न करे। यह समाजीकरण का एक प्रमुख तत्व है।

Behaviour disorder
व्यवहार विकार
किन्हीं विशिष्ट आंगिक लक्षणों से उत्पन्न न समझी जाने वाली आचरण-संबंधी अपसामान्यताएं। सामान्यतः यह शब्द ‘टिक’ जैसे विशिष्ट विकारों के बजाय व्यक्ति के सामान्यत और सामाजिक समायोजन को कुप्रभावित करने वाली अपसामान्यताओं के लिये प्रयुक्त होता है।

Behaviour level
व्यवहार स्तर
व्यवहार का वह स्तर जो प्रतिवर्ती, आभ्यासिक तथा बौद्धिक प्रतिक्रियाओं के अनुरूप होता है। इसे प्रतिक्रिया स्तर भी कहते हैं।

Behaviour pattern
व्यवहार प्रतिरूप
वह आचार प्रतिमान जो किसी भी व्यक्ति अथवा समूह के व्यवहार में प्रायः प्रकट होता है।

Behaviour therapy
व्यवहार चिकित्सा
मनश्चिकित्सा की एक विधि जिसमें व्यक्ति को समस्यामूलक व्यवहार से मुक्त होने तथा स्वस्थ व्यवहार को अपनाने के लिये प्रेरित एवं उत्साहित किया जाता है। यह चिकित्सा पद्धति इस मान्यता पर आधारित है कि व्यक्ति का समस्यामूलक व्यवहार या असमायोजी व्यवहार सदोष अनुकूलित अनुक्रियाओं और अनुकूलित दुश्चिंता प्रतिक्रियाओं का परिणाम होता है।


logo