logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Take home pay (=net pay)
निवल वेतन
कुल वेतन में से जीवन बीमा, भविष्य निधि आदि की राशि कम करके श्रमिक को दिया गया वह वेतन जिसे वह घर ले जाता है।

Team approach
दल-दृष्टिकोण
किसी अभिकरण के तत्वावधान में किसी विशेष केस, विषय या समस्या पर विभिन्न विशेषज्ञों जसे चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विचार-विमर्श और कार्य प्रणाली का निर्धारण।

Temperament
चित्तप्रकृति
(1) संवेगात्मक प्रतिक्रियायें करने के लिए किसी व्यक्ति की पहले से बनी हुई प्रवृत्ति। (2) शरीर के ऊतकों में लगातार होते रहने वाले रासायनिक परिवर्तनों का व्यक्ति के मानसिक जीवन पर पड़ने वाला कुल प्रभाव। (3) कायरसों के आधार पर व्यक्तित्व का चार रूपों में वर्गीकरणः पित्तप्रकृति, वातप्रकृति, श्लैष्मिक प्रकृति और रक्तप्रकृति।

Tendency
प्रवृत्ति
(1) अनेक उद्दीपनों के होते हुए भी किसी जीव का विशेष प्रकार का ही व्यवहार करने की विशेषता। (2) गति-परिवर्तन, घटनाक्रम या किसी सामग्री की ऐसी विशिष्टता जिससे किसी ऐसे बिन्दु या लक्ष्य की ओर निश्चित प्रगति की दिशा का पता चलता हो जो वस्तुतः अप्राप्य हो।

Tension
तनाव
आवश्यकताओं की पूर्ति न होने, लक्ष्य-प्रवण व्यवहार में अवरोध उत्पन्न होने अथवा किसी कुंठा के कारण उत्पन्न होने वाली संवेगात्मक अशांति की अवस्था जिसके कारण संतुलित व्यवहार कर सकने में बाधा पड़ सकती हो।

Terminal arbitration
अंतिम विवाचन
सामूहिक सौदाकारी प्रक्रिया की वह चरम सीमा जहाँ दोनों पक्ष किसी फैसले से सहमत हो जाते हैं और उसे अन्तिम मानते हैं।

Test score
परीक्षण प्राप्तांक
किसी परीक्षण या परीक्षण एकांश में व्यक्ति के निष्पादन को दिया गया निश्चित परिमाणात्मक (सामान्यतः सांख्यिक) मान।

Thanatos
मुमूर्षा, मरण प्रवृत्ति
वह मूल प्रवृत्ति जो जीवन को नष्ट करती है। शारीरिक दृष्टिकोण से यह मानव शरीर को नष्ट करने वाली शक्ति है। मनोवैज्ञानिक दृष्टि से यह शक्ति व्यक्ति के अन्दर विद्रोह एवं क्रोध का भाव पैदा करती है। जब जीवन में यह प्रवृत्ति प्रबल होती है तो व्यक्ति विद्रोह एवं संहार करता है और चीजों को नष्ट करता है तथा मानव जाति को समाप्त कर देता है। ऐसी प्रबल प्रवृत्ति के कारण व्यक्ति बड़ा आलोचक, कटुभाषी, अपराधी तथा समाज विद्रोही बन सकता है।

Therapist
चिकित्सक
चिकित्सा की तकनीकों का ज्ञान और उसके उपयोग की क्षमता रखने वाला व्यक्ति।

Thumb sucking
अंगूठा चूसना
शारीरिक एवं मानसिक आवश्यकता की पूर्ति की एक स्थानापन्न विधि तथा भय एवं असुरक्षा की स्थिति में अपने को आराम में रखने का बालक का प्रयत्न। जब बालक भयावह स्थिति तथा असुरक्षा का मुकाबला नहीं कर पाता तो वह माता-पिता की सहायता मांगने की अपेक्षा अपने ही शैशवकाल की स्थिति में लौट जाने तथा संतुष्टि प्राप्त करने के उद्देश्य से अंगूठा सूचने लगता है। विकसित आयु में इस आदत को एक व्यवहार-दोष या व्यक्तित्व-दोष समझा जाता है।


logo