logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nail biting
नाखून चबाना
मानसिक तनावों को कम करने की अचेतन व सुरक्षात्मक क्रिया जिसमें व्यक्ति अपने आन्तरिक भय और विद्रोह को भूलने के उदेश्य से नाखूनों को चबा कर अपने को व्यस्त रखता है। व्यक्तित्व का यह एक विकासात्मक दोष है जिसे बच्चे बाल्यकाल व किशोरावस्था में कठोर अनुशासन, भय, तनाव व सांवेगिक द्वन्द्व से छुटकारा पाने के लिए तंत्रिकीय आदत के रूप में विकसित कर लेते हैं जो प्रौढ़ावस्था तक चल सकती है। मनोविश्लेषणात्मक दृष्टिकोण से यह आदत मौखिक रति की अवस्था का स्थिरीकरण है।

National agreement
राष्ट्रीय समझौता, राष्ट्रीय करार
एक ऐसा सामूहिक समझौता जो उस देश अथवा राष्ट्र के एक ही प्रकार के सारे उद्योग, व्यापार अथवा व्यवसाय पर लागू होता है।

National service scheme
राष्ट्रीय सेवा योजना
स्नातक स्तर पर छात्रों के लिए कक्षागत अध्ययन के अतिरिक्त नगर एवं ग्रामीण अंचलों तथा विद्यालय परिसर में समाज सेवा व रचनात्मक कार्य करने का राष्ट्रीय कार्यक्रम। इससे छात्रों में कक्षागत ज्ञान के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास की चेतना एवं आत्म विश्वास आदि गुणों का विकास होता है और शिक्षित व अशिक्षित के बीच की दूरी भी कम होती है।

Natural group
सहज समूह
व्यक्तियों के पारस्परिक सौहार्द या मित्रता के आधार पर निर्मित एक स्वतः स्फूर्त संगठन। सदस्यों के पारस्परिक सौहार्द पर आधारित ऐसे समूह किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा स्थापित समूह तथा रुचि या विशेष उद्देश्य के आधार पर गठित समूह से अलग होते हैं।

Naturalism
प्रकृतिवाद
व्यवहार के विश्लेषण में मूल प्रवृत्तियों, जैसे भूख तथा काम, पर बल देना और इन मूल प्रवृत्तियों की संतुष्टि और मानसिक असंतुलन की व्याख्या यह मानकर करना कि ये प्रवृत्तियाँ अनुकूलनक्षम नहीं होती।

Necrophilia
शव कामुकता, शवरति
काम सम्बन्धी गम्भीर मानसिक विकृति जिसमें रोगी, स्त्री शव को देखने या उसके साथ रति करने में उत्तेजना या काम-सुख का अनुभव करता है।

Need measurement
आवश्यकता मापन
किसी व्यक्ति, समूह अथवा समुदाय की विभिन्न अथवा विशिष्ट आवश्यकताओं (जिनकी पूर्ति अपेक्षित है) का वैज्ञानिक अध्ययन और मापन।

Need response pattern
आवश्यकतामूलक अनुक्रिया प्रतिमान
व्यक्ति की आवश्यकताजन्य व्यवहार शैली। इसके अनुसार व्यक्ति की अनुक्रियाएं उसकी मूलभूत आवश्यकताओं के कारण विकसित होती हैं और वे व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं।

Negativism
नकारवृत्ति
दूसरों के सुझावों का विरोध करने अथवा बताये गये काम को न करने की प्रवृत्ति। इस विकार से ग्रस्त व्यक्तियों के मुंह से प्रारंभ में प्रत्येक बात पर ‘नहीं’ शब्द निकलता है यद्यपि इसके तत्काल बाद उन्हें यह अनुभव होता है कि उन्हें ‘हां’ कहना चाहिए था।

Negotiator
समझौताकार, संवार्ताकार
दोनों पक्षों की ओर से संवार्ता करने वाला व्यक्ति अथवा समूह।


logo