logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Parental behaviour
पैतृक व्यवहार
शिशुओं की देखभाल और पोषण तथा उनकी रक्षा करने की जन्मजात प्रवृत्ति।

Parental rejection
पितृ-अस्वीकारण
माता-पिता द्वारा शिशु को अनावश्यक समझना अथवा उसका तिरस्कार करना।

Parole
परोल
न्यायालय द्वारा दंडित और सुधार गृहों में रखे गये व्यक्तियों की सशर्त रिहाई। इसके अन्तर्गत अपनी दंडावधि की कुछ अवधि समाप्त कर लेने पर व्यक्तियों को इस शर्त पर छोड़ दिया जाता है कि वे आगे भी अच्छा व्यवहार करेंगे। इसके विपरीत आचरण करने पर उन्हें पुनः दंडित किया जा सकता है।

Parole contract
परोल संविदा
परोल के अधीन मुक्त किये गये व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रूप से पालनीय एक शर्तनामा।

Parolee
परोली
न्यायालय द्वारा दंडित तथा सुधार गृहों में रखे गये वे अपराधी जिन्हें इस शर्त पर रिहा कर दिया जाता है कि वे भविष्य में अच्छा व्यवहार करेंगे।

Partial strike
आंशिक हड़ताल
किसी उद्योग या संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों द्वारा हड़ताल। यह हड़ताल विधि सम्मत नहीं होती और इससे उत्पादन का एक अंश ही प्रभावित होता है।

Participant observation
सहभागी प्रेक्षण
वैज्ञानिक अन्वेषण की एक विधि जिसके माध्यम से शोधकर्ता सामाजिक प्रक्रियाओं में स्वयं भाग लेकर गतिविधियों, घटनाओं और अन्योन्य क्रियाओं आदि का निरीक्षण एवं विश्लेषण करता है और सामाजिक प्रक्रिया में सम्मिलित अन्य लोगों के अनुभवों से सहमत होकर भी भावनात्मक रूप से असंपृक्त रहता है।

Passive-aggressive personality
निष्क्रिय आक्रामक व्यक्तित्व
पराश्रयता, असहायावस्था, अनिर्णयात्मकता एवं दूसरों से जुड़े रहने की आवश्यकता अनुभव करने वाला व्यक्ति। इस प्रकार के व्यक्ति जिद्दी तथा बाधा उत्पन्न करने वाले होते हैं।

Pathogenic family patterns
विकृतिजनक पारिवारिक प्रतिमान, रोगजनक परिवार ढांचा
परिवार की संरचना तथा मूल्यों और व्यवहार के वे स्वरूप जो मानसिक अथवा सामाजिक स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हों या व्यक्ति के चरित्र व व्यवहारगत दोषों को प्रोत्साहित करते हों।

Pattern bargaining
प्रतिरूप सौदाकारी
एक प्रकार की सामूहिक सौदाकारी जिसमें मजदूर संघ अन्यत्र किये गये किसी समझौते को अपने लिए लाभदायक समझ कर नमूने के रूप में स्वीकार कर लेते हैं और उसका उपयोग अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिये करते है।


logo