logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Habitual criminal
अभ्यस्त अपराधी
वह व्यक्ति जो बार-बार अपराध करता हो और अपराध करना उसके स्वभाव का अभिन्न अंग बन गया हो।

Hallucination
विभ्रांति
प्रत्ययमूलक अनुभवों या ऐंद्रिय कल्पना को वास्तविक प्रत्यक्ष समझकर उसका मिथ्या निरूपण करने की अपसामान्य मानसिक घटना जो यदा-कदा सामान्य व्यक्तियों में भी देखने में आती है। विभ्रांति में प्रत्यक्षण इस सीमा तक मिध्य होता है कि इंद्रिय-विशेष से संबद्ध कोई भी उद्दीपन न होने पर भी व्यक्ति को उस इंद्रिय से संबद्ध प्रत्यक्षों की कल्पनामूलक अनूभूति होती है।

Handicapped
बाधाग्रस्त
वह व्यक्ति जो शारीरिक, मानसिक अथवा सामाजिक निर्योग्यताओं वश अपने दायित्वों को सामाजिक प्रतिमानों के अनूरूप पूरा करने में असमर्थ हो।

Hard labour
कठोर श्रम
ऐसा श्रम जिसके लिए प्रचुर मात्रा में शारीरिक शक्ति खर्च करनी पड़ती है। प्रायः कुछ कैदियों को दण्ड स्वरूप कठोर श्रम करने की सजा दी जाती है।

Hazardous occupation
खतरनाक धन्धा, जोखिमी व्यवसाय
कुछ ऐसे काम-धन्धे जिन्हें राज्य और संघीय कानूनों के अन्तर्गत स्त्रियों तथा अल्पवयस्कों के लिए खतरनाक घोषित किया गया हो। इनमें काम की शर्तों की देख-भाल सावधानी पूर्वक की जाती है और अल्प वयस्कों की भर्ती पर रोक लगा दी जाती है।

Heredity
आनुवंशिकता
माता-पिता से मिलने वाले वे संपूर्ण जैविक-प्रभाव या कारक जो प्राणी को अपने पर्यावरण का अपने विशिष्ट ढंग से उपयोग करने में मदद देते हैं या पर्यावरण से उसके समायोजन के विशेष तौर-तरीकों को निर्धारित और प्रभावित करते हैं।

Hired worker
भाड़े का मजदूर
ऐसा व्यक्ति जिसे दुकान, छोटे रोजगार आदि में सहायतार्थ भाड़े पर काम करने के लिए बुलाया जाता है।

History sheet
वृत्तपत्रक
व्यक्ति, समूह अथवा परिवार के संबंध में अंकित प्रारम्भिक सूचनाओं का प्रपत्र।

Homeostasis
समावस्थान
विभिन्न शारीरिक प्रक्रियाओं या आंतरिक शरीर-क्रियात्मक दशाओं में संतुलन या उनके पारस्परिक संबंधों में स्थिरता बनाए रखना या बनाए रखने की दैहिक प्रवृत्ति।

Home visit
गृहवीक्षा
समाज कार्य की सहायता-प्रक्रिया का एक चरण जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता सेवार्थी के पारिवारिक एवं सामाजिक परिवेश का अध्ययन, निदान एवं मूल्यांकन करके आवश्यकतानुसार उसमें सुधार लाने एवं परिवार के अन्य सदस्यों को भी सहायता प्रक्रिया में सहभागी बनाने का प्रयास करता है। सहयोगी को उन तथ्यों से परिचित कराने के लिये कार्यकर्त्ता उसके घर जाकर साक्षात्कार करता है ताकि उपयुक्त एवं समन्वित उपचार या किसी अन्य कार्यक्रम की योजना बनाई जा सके।


logo