logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sadism
सादीयता, परपीड़न-रति
दूसरों को पीड़ा देकर काम सुख की अनुभूति करना।

Safe period (=sterile period)
सुरक्षित काल
आर्तवचक्र के मध्य में कुछ ऐसे दिन जबकि संभोग करने पर स्त्री के गर्भ धारण की संभावना बहुत कम होती है।

Safety appliance
सुरक्षा-युक्ति
कर्मशाला या कारखाने में औद्योगिक दुर्घटना को कम करने अथवा कर्मचारियों के बचाव की युक्ति।

Sampling
प्रतिचयन, प्रतिदर्शग्रहण
सांख्यिकी विश्लेषण आदि के लिए संपूर्ण जनसंख्या या किसी समूह में सायादृच्छिक रूप से कुछ लोगों को चुनकर उनके अध्ययन के आधार पर पूरी जनसंख्या की विशेषताओं का अनुमान लगाना।

Schizoid personality
विदलनाभ व्यक्तित्व
व्यक्तित्व का एक प्रकार। इस प्रकार के व्यक्तित्व वाला व्यक्ति सामूहिक जीवन से अलग होकर अकेला, स्वयं में खोया या सिमटा रहता है। ऐसा व्यक्ति स्वभाव से संदेही, संयमी होता है और उसका शारीरिक गठन कृशकाय होता है।

School social work
विद्यालयीय समाज-कार्य
शैक्षणिक परिवेश में प्रदान की जाने वाली वे समाजकार्य सेवाएं जो बालक के सामाजिक शैक्षणिक एव सांवेगिक समायोजन में सहायक होती हैं।

Scrip
पर्ची वेतन
मज़दूरी के आंशिक भुगतान स्वरूप मजदूरों को दिया जाने वाला एक प्रकार का प्रपत्र जिसके द्वारा प्रतिष्ठान भंडार से सामग्री खरीदी जा सके।

Secondary setting
गौण परिवेश
समाज-कार्य के वे क्षेत्र जिनमें सेवाएं प्रदान करने का मूल उत्तरदायित्व चिकित्सक, मनश्चिकित्सक अथवा परामर्शदाताओं का होता है और सामाजिक कार्यकर्ता उनकी सहायता के लिए कार्य करता है। चिकित्सकीय संस्थाएं, मनोरोग निदानशालाएं एवं बाल निर्देशन केन्द्र इसके उदाहरण हैं।

Sedentary occupation
आसनी व्यवसाय, बैठकी धंधा
ऐसा व्यवसाय जिसमें व्यक्ति को सामान्यतः बैठे-बैठे ही कार्य करना होता है और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिया नहीं होना पड़ता, जैसे लेखा-कार्य, पत्राचार आदि।

Self-consciousness
आत्म-चेतना
दूसरे लोगों के संदर्भ में अपने अस्तित्व और अपने विविध कार्यकलापों के प्रति अत्यधिक जागरूक रहने की प्रवृत्ति।


logo