logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Maladaptation
अपव्यनुकूलन
किसी जीव में पर्यावरण के प्रति अनुक्रियाएं-प्रतिक्रियाएं करने के लिए जैविक दृष्टि से उपयोगी विशेषताओं का न होना या जीव द्वारा ऐसी विशेषताओं को विकसित न कर पाना।

Maladjustment
कुसमायोजन, अपसमायोजन
वह मानसिक अवस्था जब कोई व्यक्ति या समूह अपनी जीवन-यापन की सामान्य समस्याओं का समाधान करने में लगातार असफल रहता है तथा अपने बाह्य और आभ्यांतरिक द्वन्द्वों और तनावों को दूर करने और अनुकूलन तथा समंजन स्थापित करने में असमर्थ रहता है।

Malfunction
अपक्रिया
जीवित रहने या शरीर के विभिन्न अंगों के सामंजस्यपूर्ण कार्यों के लिए अनुपयुक्त जैविक क्रिया।

Malingering
रोग-ब्याज
किसी वास्तविक मनोविकृति या शारीरिक अक्षमता को छिपाने के लिए बीमारी या अन्य प्रकार की असमर्थता का बहाना बनाना।

Management
1. प्रबंध 2. प्रबंधक वर्ग
1. किसी संगठन, संस्था अथवा प्रतिष्ठान के उद्देश्य, मितव्ययिता और कुशलता प्राप्ति के लिए किये गये सभी सामान्य कार्य, जैसे संगठन, नीति निर्माण, आयोजन, कर्मचारी व्यवस्था, समन्वय आदि। 2. किसी संगठन, उद्योग अथवा प्रतिष्ठान का नियोजन या नियोजन मंडल जो उसका प्रशासन चलाने, निर्देशन या नेतृत्व के लिए उत्तरदायी हो।

Management prerogative
प्रबंधक विशिष्टाधिकार
किसी उद्योग का मालिक होने के नाते प्रबंधक का अधिकार विशेष जिसके अंतर्गत वह मजदूर संघ से परामर्श किये बिना ही कोई कार्यवाही कर सकता है।

Management training
प्रबंध प्रशिक्षण
किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान अथवा व्यावसायिक या अन्य संगठन में प्रभावशाली कार्य संचालन, नियंत्रण अथवा समन्वय की कला का प्रशिक्षण या विकास की एक प्रक्रिया। इसका उपयोग विशेषतः वर्तमान या भावी प्रशासकों के प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।

Man-day
दिहाड़ी, श्रम-दिन
एक व्यक्ति का एक दिन का कार्य। प्रायः इस शब्द का प्रयोग श्रम संबंधी आंकड़ों में किया जाता है।

Man-hour
श्रम-घंटा
एक व्यक्ति का एक घंटे का कार्य।

Man-power management
जनशक्ति प्रबंध
किसी उद्योग या प्रतिष्ठान में श्रमिकों के चयन और उनकी योग्यता का विकास करने, उनका उपयोग तथा उन्हें कार्यरत रखने की योजना बनाने तथा उसे क्रियान्वित करने का विज्ञान। यह प्रबंध का एक विशिष्ट स्वरूप होता है। इसके द्वारा प्रतिष्ठान अपने उद्देश्यों की पूर्ति मितव्ययितापूर्वक प्रभावशाली ढंग से कर सकता है।


logo