logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gang
दल, टोली, गिरोह
व्यक्तियों का वह प्राथमिक समूह जो किसी सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सहज रूप से बन जाता है।

Gang boss
टोली सरदार, गेंग सरदार
सामान्य कार्य स्थिति के अन्तर्गत विशिष्ट कार्यों में लगे व्यक्तियों का मुखिया।

Gangster
अपराधी गिरोह-नेता
गिरोह का नेता जो अपराधी क्रियाओं में अग्रसर रहता है।

General ability
सामान्य योग्यता
किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कार्य कर सकने की अर्जित या जन्मजात वास्तविक सामर्थ्य जो किसी भी कार्य या समस्या के समाधान में सर्वनिष्ठ कारक के रूप में क्रियाशील रहती है।

Generalization
सामान्यीकरण
(1) अनुकूलित परिस्थिति से मिलती-जुलती सभी परिस्थितियों में प्रायः एक जैसी अनुक्रियाएं करना। (2) अनुकूलित उद्दीपन की भांति प्रयुक्त किए गए किसी उद्दीपन से थोड़ी बहुत समानता रखने वाले अन्य उद्दीपनों के प्रति प्रतिक्रियाएं करने की प्रवृत्ति। (3) कुछ विशिष्ट दृष्टांतों के आधार पर बनाए गए विचारों और निर्णयों को उसी वर्ग या जाति के समूचे समूह पर लागू करने की मानसिक प्रक्रिया।

General strike
आम हड़ताल
किसी भौगोलिक या राजनीतिक क्षेत्र के समस्त उद्योगों तथा कार्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों एवं सदस्यों द्वारा संघटित तथा सामूहिक रूप से सामान्य सेवा न करना।

Graduated wage
क्रमवर्धी मजदूरी
कार्यप्रतिष्ठान में सेवा अवधि तथा कार्य-विशिष्टता के आधार पर निर्धारित स्तर के अनुसार वेतन।

Gregariousness
यूथचारिता
समूह बना कर रहने, सजातीय लोगों, बंधु-बांधवों के संसर्ग में संतोष अनुभव करने और उनसे अलग होकर बेचैन-सा हो जाने की सहज मानवीय प्रवृत्ति।

Grievance
शिकायत, परिवेदन
कार्य के किसी पक्ष के संबंध में एक या अधिक पहलुओं को लेकर कर्मचारियों या मजदूर संघ द्वारा (कभी-कभी नियोजक अथवा नियोजक मण्डल द्वारा भी) की गयी कोई शिकायत। यह शिकायत वास्तविक या काल्पनिक अथवा विवाचन योग्य या विवाचन के अयोग्य हो सकती है।

Grievance committee
शिकायत समिति
प्रबंध, श्रमिक तथा श्रम-संघों के प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति जो तंत्र के निचले स्तर से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करके उन्हें नियत समय में सुलझाने का प्रयास करती हैं ताकि उन्हें विवाचन मंडल के सुपुर्द न करना पड़े।


logo