logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ranking method
श्रेणीकरण प्रणाली
किसी उद्योग के विभिन्न धंधों की उस उद्योग के सभी धंधों से पारस्परिक तुलना करके उनका ऐसा मापन करना जिससे प्रत्येक धंधे को उच्चतम से लेकर निम्नतम तक के सातत्य में निश्चित कोटि दी जा सके।

Rank order
कोटि क्रम
मूल्यों, प्राप्तांकों या व्यक्तियों की श्रृंखला को किसी निश्चित की गई विशेषता के अनुसार व्यवस्थित करना।

Rapport
सौहार्द-स्थापन
दो या दो से अधिक व्यक्तियों के संबंधों, उनकी प्रतिक्रियाओं अथवा आदानप्रदान की परस्पर विश्वासपूर्ण एवं सहानुभूति की पूर्ण अवस्था, जैसे परीक्षक और परीक्षणाधीन व्यक्ति या सामाजिक कार्यकर्ता और सेवार्थी में पारस्परिक विश्वास का संबंध।

Rate buster
मान भंजक, दर वर्धक
किसी उद्योग में दलगत हित के बजाय व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखने वाले ऐसे प्रतिभावान या प्रतिस्पर्धी कार्मिक जिनका निष्पादन अपेक्षाकृत कम कुशल एवं कम प्रतिभा वाले कार्मिकों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, विशेषकर तब जबकि प्रबंधक उस कार्मिक को आदर्श मानने लगे।

Rating scale
निर्धारण मापनी
किसी कर्मचारी की अर्हताओं, व्यक्तिगत योग्यताओं, व्यक्तित्व तथा कार्यों को पूर्वनिर्धारित मानक के आधार पर मापने की एक विधि। कर्मचारी के प्रत्येक गुण को आलेख में अंकित किया जाता है और कर्मशाला में उसके अनुमानित स्थान को निर्दिष्ट किया जाता है।

Raw score
मूल प्राप्तांक
किसी परीक्षण या माप उपकरण द्वारा उपलब्ध प्रारंभिक प्रप्तांक; किसी प्रेक्षण का वह मूल्य या परिणाम जिसका सांख्यिकीय-अनुशीलन किया गया हो।

Reaction
प्रतिक्रिया
किसी उद्दीपन के प्रति जीव द्वारा की जाने वाली कोई भी क्रिया चाहे वह किसी ग्रंथीय कार्य से संबंधित हो जैसे लार बहना या किसी पेशीय कार्य से संबंधित हो जैसे दौड़ना।

Reaction formation
प्रतिक्रिया विधान
किसी ऐसे विशेषक या व्यवहार के नियमित ताने-बाने का दृढ़ बन जाना जो किसी प्रबल अचेतन प्रवृत्ति का प्रत्यक्ष विरोधी हो, जैसे डर को दबाने या उससे इनकार करने के लिए व्यवहार का आक्रामक बन जाना।

Reaction time
प्रतिक्रिया काल
उद्दीपन देने और उसके परिणामस्वरूप अनक्रिया शुरु होने के बीच की अवधि या अंतराल।

Readjustment
पुनःसमायोजन
पूर्व मान्यताओं, पूर्वधारणाओं, पूर्वस्थापित तथ्यों और सिद्धातों का पुनर्मूल्यांकन करके अपने विचारों और अस्वस्थ मान्यताओं में परिवर्तन कर लेना और नये संगत विचार अपना लेना।


logo