logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Validity
वैधता
साधारण अर्थ में किसी सिद्धांत और उनके मान्य अर्थ का यथार्थ तथ्यों के अनुरूप होना। वैज्ञानिक दृष्टि से किसी मापदंड के आधार पर तथ्यों की विश्वसनीयता की अभिव्यक्ति।

Value conflict
मूल्य अंतर्द्वन्द्व
व्यक्ति की वह मानसिक अवस्था जिसमें वह वैयक्तिक मूल्यों तथा सामाजिक मूल्यों में विरोध पाता है और फलस्वरूप किसी निश्चित मानक या आदर्श से तादात्म्य स्थापित नहीं कर पाता। यह स्थिति प्रायः जटिल समाज में किशोरावस्था के व्यक्तियों में अधिक पाई जाती है।

Vasectomy
शुक्रवाहिनी कर्तन, नसबंदी
वास डेफरेन्स (अंडकोष से शिश्न तक शुक्राणुओं के पहुंचने के लिये विशेष नलिका) को काटकर उसके दोनों सिरों को अलग-अलग बांध देना। परिवार नियोजन के निमित्त पुरुषों की यह शल्यक्रिया अत्यंत सरल है जिसे स्थानीय संवेदनशून्यता की स्थिति में किया जाता है। इससे पुरुष की पतिक्रियाओं में कोई अन्तर नहीं आता।

Venereal disease
रतिज रोग
जननांग तथा मूत्रमार्ग की वे बीमारियां जो मैथुन के माध्यम से अन्य व्यक्तियों के शरीर में पहुंचती हैं, जैसे सिफलिस और गोनोरिया।

Verbalization
शाब्दिक अभिव्यक्ति
रोगी को अपनी उन दबी हुई इच्छाओं या भावनाओं को प्रकट करने के लिए उत्साहित करना जो उसकी मनोदशा या व्यवहार में बाधा उत्पन्न करती हैं।

Vocation
व्यवसाय, पेशा, वृत्ति
वह कार्य या व्यवसाय जिसे व्यक्ति अपने जीविकोपार्जन के लिए करता है।

Vocational counselling
व्यावसायिक परामर्शन
व्यक्ति अथवा कर्मचारी की वैयक्तिक तथा सामाजिक आकांक्षाओं, अभिरुचियों और क्षमताओं के मूल्यांकनोपरांत तदनुरूप अधिकाधिक उपयोगी और उपयुक्त व्यवसाय के लिये परामर्श देना।

Vocational interest blank
व्यावसायिक अभिरुचि पत्र
स्ट्रांग द्वारा बनाई गई एक सूची जिससे अनेक व्यवसायों और उपव्यवसायों से संबंधित कामों के प्रति किसी व्यक्ति की पसंद-नापसंद और उदासीनता का पता लगाया जाता है और इस आधार पर कौन व्यक्ति किस काम के लिए अधिक उपयुक्त होगा इसे पहले से निर्दिष्ट किया जा सकता है।

Vocational psychology
व्यावसायिक मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें किसी व्यवसाय को चुनने, उसके लिए उपयुक्त कार्मिकों का चुनाव करने और उन्हें प्रशिक्षण देने से संबंधित समस्याओं पर मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का अनुप्रयोग किया जाता है।

Vocational rehabilitation
व्यावसायिक पुनर्वास
मंदी, युद्ध, बीमारी, दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से बेकार हुए व्यक्ति को पुनः उपयुक्त काम पर लगाना।


logo