logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Unconscious
अचेतन
(1) (अ) ऐसी क्रिया जिसके प्रति उसका कर्ता बेखबर हो। (ब) ऐसा व्यक्ति जो अपने द्वारा की जा रही क्रियाओं को न जाने। (2) फ्रायड की विचारधारा में मन की वे गतिशील प्रक्रियाएं जो अपनी प्रभाव-क्षमता और तीव्रता के बावजूद चेतन स्तर तक नहीं पहुंच पातीं और जिन्हें संकल्प या स्मृति के द्वारा भी चेतन अनुभव के क्षेत्र में नहीं लाया जा सकता।

Undertrial
विचारणाधीन
ऐसा अभियुक्त जिसका मामला न्यायालय या किसी अन्य न्यायिक अभिकरण के विचाराधीन होता है।

Undertrial convict
हवालाती, विचाराधीन अभियुक्त
ऐसा व्यक्ति जिस पर कानून भंग करने का आरोप हो और जिसके विरुद्ध किसी न्यायाभिकरण में मामला चल रहा हो।

Undirected interview
अनिदेशित साक्षात्कार
ऐसा साक्षात्कार जिसमें साक्षात्कारकर्ता अपेक्षाकृत कम सक्रिय होता है। वह केवल मैत्री एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करता है जिसमें पात्र अपने को सुरक्षित और स्वीकृत अनुभव करता है और अपने विचारों को स्पष्टता और निर्भयता से प्रकट कर सकता है।

Unemployment benefits
बेकारी हितलाभ, बेकारी भत्ता
राज्य, रोजगार क्षतिपूर्ति नियम, बेकारी बीमा अथवा मजदूर संघों द्वारा बेकार श्रमिकों को प्रति सप्ताह आर्थिक सहायता के रूप में कुछ धन देने की व्यवस्था।

Unemployment compensation
बेरोजगारी प्रतिपूर्ति
बेरोजगार व्यक्तियों को जीवन निर्वाह के लिए दी जाने वाली धन राशि। अधिकांश स्थितियों में यह धनराशि उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है जो किसी न किसी प्रतिष्ठान में पहले कार्यरत थे और बाद में यान्त्रिकीकरण, नवीन प्रविधियों के प्रयोग या अन्य किसी कारण से बेरोजगार हो गये हों तथा उन्हें पुनः रोजगार मिलने की सम्भावना हो।

Unemployment insurance
बेरोजगारी बीमा, बेकारी बीमा
कर्मचारी को बेरोजगार होने की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा हेतु बीमा।

Unemployment relief
बेरोजगारी सहायता, बेकारी राहत
सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना जो काम के लिये उपयुक्त और तैयार तो हों पर किन्हीं कारणों से उन्हें काम न मिल पाया हो।

Unfair labour practice
अनुचित श्रम व्यवहार
अपनी मांगों की पूर्ति के लिए श्रमिकों या श्रम संघों द्वारा ऐसे तरीकों को अपनाना जो विधि सम्मत न हों।

Union rate
संघ अनुमोदित दर
वेतन अथवा पारिश्रमिक की वह राशि जो किसी पेशे में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिये घंटेवार, साप्ताहिक अथवा मासिक दर से संघों द्वारा अनुमोदित हो और संघ के सदस्यों के लिये आवश्यक हो कि वे उक्त दर पर ही कार्य करना स्वीकार करें।


logo