logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wage (=wages)
मजदूरी
मजदूर को परिश्रम के बदले में मिलने वाला धन तथा सुविधाएं।

Wage analysis
मजदूरी विश्लेषण
मजदूरी का अध्ययन। इसके अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों की मजदूरी दरों की तुलना भौगोलिक मजदूरी दर अन्तर का अध्ययन, निश्चित अवधि में परिलक्षित होने वाली मजदूरी दरों की प्रवृत्तियों का मूल्यांकन तथा नकदी और वास्तविक मजदूरी दरों के अन्तर आदि का अध्ययन किया जाता है।

Wage award
मजदूरी पंचाट, मजदूरी पंचनिर्णय
श्रमिकों और प्रबंधकों के बीच मजदूरी संबंधी विवादों के निवारण के लिये नियुक्त विवाचक या विवाचन-मंडल अथवा अन्य प्राधिकारी अभिकरण का फैसला।

Wage differential
मजदूरी अंतर, मजदूरी विभेद
एक ही प्रकार के अथवा विभिन्न प्रकार के कार्मिकों को देय वेतन दरों में अन्तर। इस अन्तर के कारण हैं श्रमिकों की आयु, शिक्षा, कौशल, सेवा-अवधि, जाति, लिंग भेद आदि।

Wage dividend
मजदूरी लाभांश
नियमित मजदूरी के अतिरिक्त श्रमिकों को उद्योग में होने वाले लाभ का कुछ अंश देना।

Wage rate
मजदूरी दर
वेतन अथवा मजदूरी की वह मात्रा जो मजदूर को प्रतिघंटा, प्रतिदिन, प्रति सप्ताह, प्रतिमाह अथवा उत्पादन की प्रति इकाई के हिसाब से दी जाती है।

Warning notice
चेतावनी सूचना
कर्मचारी के कार्य का रिकार्ड असंतोषजनक होने की स्थिति में उसे नियोक्ता द्वारा कार्य मुक्त किये जाने की चेतावनी।

White collar criminal
सफेदपोश अपराधी
वह व्यक्ति जिसकी गणना समाज में प्रतिष्ठित लोगों में की जाती है पर जो अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों में दंड-विधि का उल्लंघन करता है।

White collar union
सफेदपोश कर्मचारी संघ
केवल सफेदपोश व्यवसायों जैसे लेखन, प्रशासन आदि कार्यों में लगे व्यक्तियों के व्यावसायिक संघ।

White collar worker
सफेदपोश बाबू
वे व्यक्ति जो सफेदपोश व्यवसाय में लगे हों। इस वर्ग में श्रमिक नहीं आते।


logo