logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Objective relationship
वस्तुनिष्ठ संबंध
कार्यकर्ता द्वारा स्थिति से संवेगात्मक रूप से असंपृक्त रह कर और अपनी पूर्वधारणाओं और अभिनतियों आदि से मुक्त होकर सेवार्थी से संबंध स्थापित करने की वह प्रक्रिया जो न केवल सेवार्थी की समस्या के समाधान में, बल्कि स्वयं कार्यकर्ता के वृत्तिक-आत्म के विकास में सहायक होती है।

Objectivity
वस्तुनिष्ठता
पूर्वग्रहों, संवेगों, अभिनतियों एवं पूर्वधारणाओं से मुक्त होकर घटनाओं एवं तथ्यों को उनके वास्तविक परिप्रेक्ष्य में देखने और तदनुसार कार्य करने की क्षमता।

Observation
प्रेक्षण
व्यावहारिका या सैद्धांतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए घटनाओं का सावधानीपूर्वक सूक्ष्म निरीक्षण करना।

Obsession
मनोग्रस्ति
मानसिक क्रिया की कोई भी अबौद्धिक, अनर्गल, अवास्तविक और अनियंत्रित अवस्था जिसमें व्यक्ति के मन में कोई परेशान करने वाली निर्मूल दुश्चिंता या भयमूलक विचार लगातार मौजूद रहता है।

Occupational disease
व्यवसायजनित रोग
औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्य करने या कार्य विशेष अथवा सम्पूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठान की कार्य स्थिति से उत्पन्न बीमारी।

Occupational hierarchy
व्यावसायिक अधिक्रम
किसी समाज में विभिन्न व्यवसायों के सापेक्ष महत्व का निर्धारण। प्रत्येक समाज में व्यवसायों को कार्य संबंधी सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में न्यूनाधिक महत्व दिया जाता है परन्तु आधुनिक कर्मनिष्ठ जनतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था में कृषकों का महत्व अधिक है।

Occupational injury
व्यवसायजनित क्षति
औद्योगिक दुर्घटनाओं या यंत्रों के संपर्क में आने से श्रमिकों को लगने वाली चोट।

Occupational level
व्यावसायिक स्तर
किसी कार्य संपादन के लिए अपेक्षित दक्षता अथवा तत्संबंधी क्रियाओं को ध्यान में रख कर श्रेणी निर्धारण, जैसे कुशल, अर्ध-कुशल या अकुशल स्तर का कार्य।

Occupational mobility
व्यावसायिक गतिशीलता
श्रमिक या कर्मचारी का अपने व्यावसायिक स्तर से उच्च स्तर के कार्य के लिए स्थान परिवर्तन। यह स्थान परिवर्तन एक ही व्यवसाय प्रतिष्ठान में हो सकता है या किसी दूसरे प्रतिष्ठान में। इस प्रकार स्थानान्तरण का मुख्य संबंध कार्मिक के कार्य-कौशल से भी होता है।

Occupational shift
व्यावसायिक विचलन
उद्योगों में मशीनीकरण, व्यावसायिक अभिरुचि में परिवर्तन, कार्यउपलब्धि में कमी या वृद्धि आदि के कारण श्रमिक द्वारा व्यवसाय-परिवर्तन।


logo