logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Daily labour (=daily worker)
दैनिक श्रमिक
वह मजदूर जिसे प्रतिदिन की मजदूरी की दर से भुगतान होता है और जिसका मालिक के साथ लम्बे समय तक काम पर लगे रहने का समझौता नहीं होता। ऐसे मजदूर को बिना पूर्व सूचना के किसी समय कार्य से हटाया जा सकता।

Dangerous occupation
खतरनाक व्यवसाय
ऐसा व्यवसाय जिसमें कार्य करने से औद्योगिक दुर्घटना अथवा उद्योगजन्य रोग हो सकता है।

Day-care
दिवस-देखभाल
कार्य अथवा किसी अन्य असमर्थतावश माता-पिता की अनुपस्थिति में दिन के समय किसी सामाजिक अभिकरण द्वारा बच्चों के पालन पोषण की व्यवस्था।

Day care centre
दिवा देखभाल केन्द्र
काम करने वाली महिलाओं के बच्चों की दिन में काम के समय में देखभाल करने के लिए बना सेवा-स्थल।

Day shift
दिन की पारी
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में बहुपारी प्रणाली के अन्तर्गत वह पारी जो प्रातः काल से आरंभ होकर सायंकाल तक चलती है।

Death rate
मृत्यु दर
किसी एक क्षेत्र में एक वर्ष में कुल जनसंख्या के प्रति हजार व्यक्तियों पर मृत्यु संख्या। इसका निर्धारण निम्नलिखित सूत्र के अनुसार होता है :-- वर्ष भर में कुल मृत्यु संख्या x 1000 मृत्यु दर = ------------------------------------------------------ वर्ष में औसत जनसंख्या

Defective delinquent
सदोष अपचारी
वह बाल अपराधी जो मुख्यतः मानसिक अथवा शारीरिक विकारों के कारण अपराध करता हो।

Defense mechanism
रक्षा युक्ति
अहम् को झकझोर देने वाली कुंठाजन्य दुश्चिंताओं और भय से अपने व्यक्तित्व की सक्रिय या निष्क्रिय किसी भी तरह रक्षा करने के लिए सामान्यतः अचेतन रूप से अपनाए गए व्यवहार के निश्चित तौर-तरीके।

Delinquency
अपचार
अवयस्कों द्वारा किया जाने वाला अपराध।

Delinquent
अपचारी
12 वर्ष के कम आयु के व्यक्ति जो विधि अथवा समाज-विरुद्ध आचरण और शिष्ट सामाजिक मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं।


logo