logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ideal personality
आदर्श व्यक्तित्व
वांच्छित श्रेष्ठता अथवा पूर्णता के मानदंड के अनुरूप व्यक्तित्व।

Identification
तदात्मीकरण
किसी कुंठाग्रस्त व्यक्ति का अपने को किसी अन्य व्यक्ति या समूह से इतना अधिक संबद्ध कर लेना कि वह उसके मूल्यों, आदर्शों, मान्यताओं और व्यवहार के तौर-तरीकों को अपना ही समझने लगे और इस प्रकार जो कार्य वह स्वयं न कर पाया हो उसे उस व्यक्ति विशेष द्वारा पूरा होते देख आत्मतोष अनुभव करे।

Identity
पहचान, तादात्म्य
प्रत्येक अवस्था में एक ही प्रकार से रहने की स्थिति। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्यक्ति अपने लक्ष्य, उद्देश्य तथा स्मृति की निरन्तरता कायम रखते हुए अपने को वही व्यक्ति मानता है जो वह पहले था।

Idiot
जड़बुद्धि, जड़
क्षीण बुद्धिता का निम्नतम स्तर जिसमें व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता दो वर्ष के बालक के बुद्धि के समान होती है। ऐसे व्यक्ति की बुद्धि-लब्धि 25 से ऊपर नहीं होती। उसे किसी प्रकार की शिक्षा-प्रशिक्षण नहीं दिया जा सकता। वह अपनी दैनिक चर्या के सामान्य कार्य भी नहीं कर पाता।

Illegitimate child
अवैध सन्तान
वह संतान जो स्त्री के पति से न होकर किसी अन्य व्यक्ति से हो।

Illicit cohabitation
अवैध सहवास
स्त्री-पुरुष का बिना विवाह किए कानून या रीति रिवाज के विरुद्ध पति-पत्नी के रूप में रहना।

Illusion
भ्रम
उद्दीपन के यथार्थ रूप को न देख पाकर उसकी गलत व्याख्या करना या उसे वैसा न समझना जैसा कि वह है।

Imagery
प्रतिमावली, बिंबावली
(1) कल्पना प्रक्रियाओं का समष्टि रूप या कल्पना प्रक्रिया। (2) इंद्रियों के समक्ष अनुपस्थित चीजों का ऐसा मानसिक प्रतिनिधान या प्रत्यक्ष जिसे किसी कार्य के लिए विशेष रूप से प्रयुक्त किया जाता है।

Imbecile
हीनबुद्धि, बालिश
क्षीण बुद्धिता का वह स्तर जिसमें व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता 3 वर्ष से 7 वर्ष के बालक की बुद्धि के समान होती है। ऐसे व्यक्ति की बुद्धि लब्धि 25 से 49 के बीच होती है। उसे प्राथमिक प्रशिक्षण द्वारा इस योग्य बनाया जा सकता है कि वह दैनिक चर्या के सामान्य कार्य कर सके।

Immobility of labour
श्रमिक गतिहीनता
रोजगार बदलने अथवा काम करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में श्रमिक की असमर्थता।


logo