logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arson
आगज़नी
किसी व्यक्ति के घर, इमारत अथवा अन्य किसी ज्वलनशील वस्तु को ईर्ष्यावश आग लगाकर नष्ट करना। इसे एक अत्यन्त अपराध समझा जाता है।

Association
संघ, साहचर्य
1. निश्चित उद्देश्यों की पूर्ति के लिये संगठित व्यक्तियों का समूह। 2. सम्बद्ध करने, समीप लाने या संयुक्त करने की क्रिया।

Assumption
ग्रहण, अभिग्रह, अभिग्रहीत
किसी सिद्धांत के प्रतिपादन में किसी अन्य सिद्धांत या प्रत्यय को सत्य समझते हुये उसे आधार मानकर तर्क प्रस्तुत करना।

Attitude
अभिवृत्ति
सामाजिक पर्यावरण क सम्पर्क में आने पर मन में किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के प्रति अनुकूल या प्रतिकूल प्रतिक्रिया की एक सुनिश्चित स्थायी प्रवृत्ति।

Attitude scale
अभिवृत्ति मापनी
व्यक्ति अथवा समूह की अभिवृत्ति को मापने का मापदंड।

Auburn system
आबर्न पद्धति
आबर्न, न्यूयार्क, में उन्नीसवीं शताब्दी में प्रचलित कैदियों के साथ व्यवहार की प्रथा जिसके अन्तर्गत उन्हें रात में बन्द कोठरियों में पृथक्-पृथक् रखा जाता था और दिन में कर्मशालाओं में काम करने के लिये भेजा जाता था। उनका आपस में बातचीत करना निषिद्ध था।

Authoritarianism
आप्तता
1. लोगों पर नियंत्रण करने की एक प्रणाली जिसमें किसी भी दृष्टि से विशिष्ट एवं प्रभावी कोई व्यक्ति समूह के सारे लोगों के लिये स्वयं ही कार्य और कार्यविधि निर्धारित करता है तथा उनके परिणामों का मूल्यांकन करता है। इस निर्णय प्रक्रिया में वह अन्य लोगों के दृष्टिकोणों पर कोई ध्यान नहीं देता। 2. सामाजिक संबंधों में प्राधिकार के सिद्धांत में विश्वास।

Authority figure
आप्त व्यक्ति
अपनी विशिष्ट प्रस्थिति या कार्य भूमिका अथवा अपने बुद्धि बल या शरीर बल की श्रेष्टता के कारण अपने आदेशों, सुझावों और विचारों से दूसरों को प्रभावित कर सकने वाला व्यक्ति।

Autism
स्वलीनता
1. जगत की वास्तविकता की उपेक्षा कर केवल निजी इच्छाओं अथवा आवश्यकताओं के ही संदर्भ में सोचने या समझने की प्रवृत्ति। समस्त संसार को अपनी अभिलाषाओं के इतना अधिक निकट, उनसे इतना अधिक नियंत्रित समझना जितना कि वह वस्तुतः होता नहीं। 2. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये वास्तविक प्रयास न कर मनमौजी ढंग से उनकी केवल कल्पित संतुष्टि करके ही सुख अनुभव करना।

Autoerotism
स्वरति
बिना किसी दूसरे व्यक्ति के सहभाग के स्वतः काम-भावनाओं को उत्तेजित करना या रति-सुख प्राप्त करना।


logo