logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Client
सेवार्थी
किसी सामाजिक अभिकरण अथवा संस्था की सेवाओं का पात्र व्यक्ति, समूह अथवा समुदाय।

Clientage
सेवार्थी वर्ग, सेवार्थित्व
सेवार्थी-कार्यकर्ता के बीच संबंध की स्थिति। सेवार्थी कार्यकर्ता को अपनी स्थिति और समस्या के बारे में अवगत कराता है और सहायता की अपेक्षा करता है। कार्यकर्ता उसकी इच्छा का आदर करता हुआ आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करता है।

Client centred therapy
सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा
एक प्रकार की मनश्चिकित्सा जिसमें रोगी की निजी समस्याओं का समाधान करने के लिए उसकी प्रसुप्त मानसिक शक्तियों को जागृत करना और उन्हें सक्रिय बनाना पड़ता है। इसके लिए चिकित्सक रोगी की समस्याएं उसी के संदर्भ में समझने का प्रयत्न करता है किन्तु स्वयं उसका मार्ग-दर्शन नहीं करता।

Clientele
सेवार्थीवृंद
किसी व्यक्ति, समाजसेवी संस्था या निदानशाला की सेवाओं का लाभ निःशुल्क अथवा सशुल्क प्राप्त करने वाले व्यक्ति, समूह अथवा सामाजिक अभिकरण।

Client situation
सेवार्थी स्थिति
व्यक्ति की वह अवस्था जिसमें उसके सामने कोई समस्या हो, उसे उस समस्या का ज्ञान हो और वह उससे मुक्ति पाने के लिए तत्पर हो तथा समाज-कार्य एवं चिकित्सा संबंधी अपेक्षाओं के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता अनुभव करता हो।

Clinic
निदानशाला
ऐसा स्थान, संस्था या अभिकरण जहाँ निदान अथवा उपचार सेवा उपलब्ध हो।

Clinical diagnosis
क्लिनिकल निदान
रोग के अनुसार व्यक्ति को नैदानिक श्रेणी में रखने का एक प्रयास। इससे उसके व्यक्तित्व के कुसमायोजन तथा आवश्यकताओं और व्यवहार के रूपों का पता चलता है।

Clinical psychology
नैदानिक मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें मनोविकारों के निदान, उपचार और रोकथाम के लिए अनुसंधान किया जाता है और प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे रोगी अपना समायोजन अच्छी तरह कर सके और उसे अपनी बात ठीक से कहने में कोई रुकावट न हो।

Clinical team
नैदानिक दल, निदानशाला टीम
मनश्चिकित्सा तथा निर्देशन केन्द्रों में विशेषज्ञों का वह सम्मिलित स्वरूप जो सेवार्थी की समस्या का अध्ययन, विश्लेषण एवं निदान अपने विशिष्ट ज्ञान के आधार पर करता है किन्तु उपचार समन्वित योजना के अनुसार ही किया जाता है। विशेषज्ञों के समूह में प्रायः मनश्चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विशिष्ट परिचारिका तथा कभी-कभी समाजशास्त्री भी होते हैं।

Clinician
निदानविद्
वह व्यक्ति जो कार्य-चिकित्सा, मनश्चिकित्सा, वैयक्तिक समाजकार्य अथवा मनोवैज्ञानिक चिकित्सा सेवा प्रदान करता है।


logo