logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Community planning
सामुदायिक योजना
समुदाय के लोगों द्वारा अपनी सामान्य एवं सामुदायिक विकास की आवश्यकताओं (जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रोजगार तथा सफाई आदि) की पूर्ति के लिये आन्तरिक एवं बाह्य साधनों के उपयोग करने की रूपरेखा का निर्धारण।

Community programme
समुदाय प्रोग्राम, समुदाय कार्यक्रम
सामुदायिक विकास के लिये सामाजिक कार्यकर्ता की सहायता से समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन या क्रियान्वयन की योजना बनाना।

Community resources
सामुदायिक संसाधन, सामाजिक संसाधन
किसी समुदाय में सेवार्थी की सहायता के लिए अपेक्षित एवं उपलब्ध समस्त भौतिक और मानवीय साधन, जैसे आवास, भूमि, जल, संपदा, तकनीकविद् तथा प्रशिक्षित व्यक्ति।

Community welfare organization
समुदाय कल्याण संगठन
समुदाय के विकास के लिए वृत्तिक सामाजिक-कार्यकर्ता द्वारा प्रयुक्त समाजकार्य की एक विधि। इसके द्वारा कार्यकर्ता उन नागरिक समूहों को सहायता और अप्रत्यक्ष नेतृत्व प्रदान करता है जो समुदाय की बदलती हुई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्सुक एवं कल्याण सेवाओं में परिवर्तन और समस्याओं के समाधान कथा सामुदायिक विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।

Community worker
सामुदायिक कार्यकर्ता
सामुदायिक संगठन संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए उत्तरदायी व्यक्ति। ऐसे कार्य के लिए सेवा की इकाई सम्पूर्ण समुदाय होता है तथा वह सेवार्थी की भौतिक और मानवीय समस्याओं के अध्ययन, निदान, उपचार ब मूल्यांकन का कार्य करता है।

Company-wide bargaining
कम्पनी व्यापी सौदाकारी
एक ही व्यवसाय प्रतिष्ठान के अधीनस्थ समस्त संयंत्रों के कामगारों तथा कम्पनी के प्रतिनिधियों के बीच सामूहिक समझौते की प्रक्रिया।

Compensation
1. प्रतिपूर्ति 2. मुआवजा, क्षतिपूर्ति
1. वांछनीय विशेषताओं की आड़ में अपनी अवांछनीय विशेषताओं को छिपाने या उन पर पर्दा डालने की मानसिक युक्ति। फ्रायड ने प्रतिपूर्ति को व्यवहार या व्यक्तित्व की किसी दुखदायी कमी से बचने का प्रयत्न माना है और एडलर ने हीनता की भावना पर विजय पाने का। 2. दुर्घटना, बीमारी या क्षति के कारण मिलने वाला धन।

Compensation mechanism
प्रतिपूरक क्रियातंत्र
1. एक ऐसी मानसिक युक्ति जिसपें किसी योग्यता के अभाव में व्यक्ति किन्हीं अन्य गुणों के विकास का अचेतन प्रयास करता है। इससे उसके अन्दर आत्म-सम्मान का भाव बना रहता है और अभाव का महत्व घट जाता है। 2. किसी कार्य में असफल हो जाने पर किसी दूसरे कार्य में विशिष्टता प्राप्त करना।

Compulsory arbitration
अनिवार्य विवाचन
विवाचन की एक व्यवस्था जिसके अन्तर्गत औद्योगिक विवाद से सम्बद्ध दोनों पक्ष कानूनन एक तीसरे व्यक्ति के समक्ष विवाचन के लिए प्रस्तुत होते है और उसके अन्तिम निर्णय को मानने के लिए बाध्य होते हैं।

Compulsory award
अनिवार्य पंचाट, अनिवार्य पंचनिर्णय
विवाचक अथवा विवाचन मण्डल का श्रमिक विवादों के सम्बन्ध में लिया गया निर्णय जिसे मानने के लिए दोनों ही पक्ष बाध्य होते हैं।


logo