logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Community action
सामुदायिक क्रिया
सामुदायिक समस्याओं या कठिनाइयों का उन्मूलन करने के लिए अथवा किसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए समुदाय के लोगों द्वारा मिल कर किया गया प्रयास।

Community centre
सामुदायिक केन्द्र
वह स्थान जहाँ पास पड़ोस अथवा एक ही व्यवसाय या समान स्तर के व्यक्ति, मनोरंजन या दूसरे समूह के व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए इकट्ठे होते हैं।

Community chest
सामुदायिक संगठित निधि
समाज कार्य में संलग्न स्वैच्छिक अभिकरणों की धन पूर्ति के लिए किसी एक संगठन अथवा अभिकरणों के संघ द्वारा एकत्रित की गई निधि।

Community clinic
सामुदायिक निदानशाला
किसी समुदाय में स्थित ऐसा अभिकरण जहाँ स्थानीय सेवार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अध्ययन, निदान व उपचार होता है। यहाँ प्रायः मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कार्य होता है।

Community council
समुदाय परिषद्
किसी समुदाय में स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित ऐसा स्वैच्छिक संगठन जिसके माध्यम से समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा तथा कल्याण कार्यों का निर्धारण, नियोजन, संचालन व मूल्यांकन इस ध्येय से किया जाता है जिससे व्यक्तियों की आधारभूत सामाजिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके एवं विकास की सम्भावनाएं बढ़ सकें।

Community development
सामुदायिक विकास
समुदाय की भौतिक, संवेदात्मक, सामाजिक अथवा सांस्कृतिक समस्याओं को हल करने तथा समुदाय के बहुमुखी विकास के लिए समुदाय के व्यक्तियों द्वारा किसी व्यक्ति या सामाजिक अभिकरण के माध्यम से संगठित होकर प्रयास करने की प्रक्रिया।

Community group work
समुदाय समूह कार्य
समुदाय के संगठनात्मक कार्यों के अन्तर्गत व्यक्तियों के विशाल समूहों जैसे क्लब तथा सामुदायिक केन्द्रों आदि का निर्माण व उनके लिए किया जाने वाला समूह कार्य।

Community guidance clinic
समुदाय मार्गदर्शन निदानशाला
समुदाय में विभिन्न वर्गों, संस्थाओं तथा व्यक्तियों को उनकी सामाजिक तथा सांस्कृतिक समस्याओं से संबंधित मार्गदर्शन, निदान व समाधान के लिए स्थापित निदानशाला।

Community health services
समुदाय स्वास्थ्य सेवाएं
समुदाय में रोग की रोकथाम और उपचार तथा समुदाय के सदस्यों के सामान्य स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए दी जाने वाली स्वैच्छिक एवं शासकीय सेवाएं।

Community organization
सामुदायिक संगठन
समाजकार्य की प्रक्रिया जिसमें किसी समुदाय, अभिकरण या संस्था को संगठित तथा समूहों को किन्हीं निश्चित उद्देश्यों की उपलब्धि के लिए समन्वित करके क्रियाशील किया जाता है।


logo