logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Clique
गुट
व्यक्तियों का एक छोटा समूह जो समान हित अथवा उद्देश्य की पूर्ति के लिए परस्पर सहयोग करते हैं।

Close custody
कड़ी निगरानी, कठोर अभिरक्षा
अपराधी पर सतत् सख्त निगरानी जिससे वह भाग न सके।

Closed group
संवृत समूह
ऐसा समूह जिसकी सदस्यता सामान्यतः हर इच्छुक व्यक्ति को सरलता से प्राप्त नहीं होती वरन् उसे समूह के सदस्यों की सिफारिश पर ही समूह में शामिल किया जाता है।

Closed shop
संघ-पाबंदी प्रतिष्ठान, संघ-पाबंद कर्मशाला
मालिकों और कार्मिकों के बीच का पारस्परिक स्वस्थ संबंध जिसके अन्तर्गत समझौता करने वाले श्रमिक संघों सदस्य ही उस प्रतिष्ठान में कार्य पा सकते हैं।

Coitus interruptus
व्याहत मैथुन
स्त्री के साथ समागम करते समय पुरुष का वीर्य स्खलन के ठीक पूर्व अपने लिंग को स्त्री की जननेंद्रिय से बाहर निकाल लेना जिसके कारण वीर्य स्खलन स्त्री जननेंद्रिय के बाहर होता है। प्राचीन काल में संतति नियमन के लिए बहुधा इस विधि का प्रयोग किया जाता था और आजकल भी यह संतति नियमन की एक प्रचलित विधि है।

Collateral contact
संपार्श्विक संपर्क, भिन्नशाखीय संपर्क
वैयक्तिक सेवाकार्य के अन्तर्गत सहायता देने की एक प्रक्रिया जिसमें कार्यकर्ता सेवार्थी से मिलकर बातचीत करता है और निदान या उपचार की सुविधा प्राप्त कराने में उसकी सहायता करता है।

Collective agreement
सामूहिक करार, सामूहिक समझौता
नियोजक अथवा नियोजकों एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के बीच किया गया एक लिखित समझौता जिसमें मजदूरी और रोजगार की शर्तें पारस्परिकता के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। इसे सामूहिक श्रम समझौता भी कहा जाता है।

Collective bargaining
सामूहिक सौदाकारी
मजदूरी, काम की परिस्थितियों तथा अन्य श्रम समस्याओं के संबंध में समझोता वार्ता। इसके अन्तर्गत एक पक्ष नियोक्ता, नियोजक मण्डल अथवा नियोक्ताओं का परिषद् होता है, दूसरा पक्ष मजदूरों अथवा श्रम-संघटनों के प्रतिनिधियों का होता है, जो पारस्परिक वार्ता द्वारा किसी सामूहिक समझौते की स्थिति में पहुंचने का प्रयास करते हैं।

Collective psychology
सामूहिक मनोविज्ञान
समाज विज्ञान, नृविज्ञान अथवा समाज मनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें व्यक्ति की विशेषताओं पर विचार न करके समूह के क्रियाकलापों को इकाई मानकर उन पर विचार किया जाता है।

Commercialized vice
व्यावसायिक वेश्यावृत्ति व्यापारिक वेश्यावृत्ति
एक से अधिक स्त्रियों द्वारा मिलकर वेश्यावृत्ति करना और उनके कार्य से दूसरे लोगों का लाभ उठाना, जैसे स्त्रियों और लड़कियों को बेचना या उनकी आय में हिस्सा लेना।


logo