logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Child care
शिशु पालन, शिशु देखभाल
परिवार अथवा संस्थागत बच्चों के बहुमुखी विकास के लिये आवश्यक एवं उपलब्ध साधनों का उपयोग।

Child guidance
बाल निर्देशन
बाल व्यवहार एवं विज्ञान के विशेषज्ञों के दल द्वारा विशेषकर मान्य अभिकरण के माध्यम से बच्चे के बहुमुखी विकास तथा स्वास्थ्य समायोजन हेतु निदान और उपचार का कार्य।

Child guidance clinic
बाल निर्देशन केन्द्र
ऐसा अभिकरण जो बाल निर्देशन का कार्य करता है।

Child labour
बाल श्रमिक
बालकों द्वारा खेत, कारखानों, अथवा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करना। भारतीय कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वालों को बालक की संज्ञा दी गयी है।

Child placement service
बाल स्थानन सेवा
निराश्रित, अनाथ अथवा अपचारी बालकों के पालन, पुनर्वास अथवा सुधार के लिए उन्हें संस्थाओं अथवा पालक परिवारों में रखने की व्यवस्था से संबंधित सेवाएं।

Children's bureau
बाल-ब्यूरो
मूलतः अमेरिका में बालकों से सम्बन्धित उच्चाधिकार प्राप्त विशेष कार्यालय जिसका उद्देश्य बाल कल्याण तथा बाल-संवर्धन एवं तत्संबंधित सम्मेलन और प्रकाशन आदि हैं।

Children's court
बाल न्यायालय
वह विशेष न्यायालय जो 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों द्वारा कानन के उल्लंघन या उनके सुरक्षा संबंधी मामलों पर विचार करता है। बाल अधिनियम 1960 के अन्तर्गत ऐसे न्यायालयों की व्यवस्था है।

Child welfare
बाल-कल्याण
व्यापक दृष्टि से बालकों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के अभिप्राय से उन्हें दी जाने वाली सेवाएं, जैसे बाल निर्देशन, पौष्टिक आहार तथा बाल क्रीड़ा केन्द्र आदि की सेवाएं।

Child welfare agencies
बाल कल्याण अभिकरण
वे स्वैच्छित तथा शासकीय संस्थाएं जो बालक की कल्याण संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक होती हैं।

Civic centre
नगर केन्द्र
किसी शहर में ऐसा स्थान, जैसे बड़े हाल, पुस्तकालय अथवा सभाभवन जहाँ बैठकों तथा मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन होता है।


logo