logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Castration complex
शिश्नलोप मनोग्रंथि
लड़कों में अपने जननांगों के लुप्त हो जाने का दमित एवं निर्मूल भय और लड़कियों में अपराध दुश्चिंता से भरी यह मनोतरंग कि उनके भी कभी शिश्न था और अब लुप्त हो गया है।

Casual crowd
सांयोगिक जनसंकुलन, सांयोगिक भीड़
किसी क्षणिक प्रसंग के आकर्षण से अभिप्रेरित होकर एकत्र होने वाले लोग जो शीघ्र ही तितर-बितर हो जाते हैं और जिनमें संगठित होने की भावना बहुत कम होती है।

Casual interview
आकस्मिक साक्षात्कार
अल्पकालिक तथा विशेष प्रयोजन रहित वे संक्षिप्त साक्षात्कार जिनका प्रयोग सामाजिक कायकर्ता कायकर्ता विभिन्न लोगों के साथ अपने व्यावसायिक उत्तरदायित्वों के निर्वाह के लिये करता है।

Caucus
काकस, गुट-बैठक
प्रधान बैठक से पूर्व कार्यवाही संबंधी योजना तैयार करने के लिये औपचारिक रूप से बुलायी गयी बैठक।

Chain gang
बंदी दल
एक बार्डर के निरीक्षण में कारागार की चहार-दीवारी से बाहर कार्य करने वाले बंदियों का दल। बीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध तक कारागार से बाहर श्रम करने वाले प्रत्येक कैदी के एक पैर को बेड़ी की एक लम्बी जंजीर से बाँध देने का प्रचलन था जिससे कैदी भाग न सके।

Character analysis
चरित्र-विश्लेषण
प्रशिक्षण के प्रयोजन से किसी सुसमायोजित व्यक्ति का मनोविश्लेषण।

Character disorder
चरित्र विकार
व्यक्ति में ऐच्छिक व्यवहार की अस्थिरता और असंबद्धता का दोष।

Characterology
चरित्र-विज्ञान
1. मनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें व्यक्तित्व और चरित्र का अध्ययन किया जाता है। 2. रंग-रूप आदि दृश्य शारीरिक लक्षणों के आधार पर व्यक्ति के निजी विशेषकों का निदान।

Charity organization society
चैरिटी आर्गेनाइजेशन सोसाइटी
समाज कार्य का एक स्वैच्छिक संगठन जिसका उद्देश्य जन-कल्याण संस्थाओं के प्रयासों का समायोजन तथा आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य एवं अन्य सेवाएं प्रदान करना है।

Chemotherapy
रसायनचिकित्सा
औषधियों या रासायनिक द्रव्यों, जैसे प्रशांतक औषधियों द्वारा तंत्रिकातापी या मनस्तापी रोगियों का उपचार।


logo