logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Case log
केस अभिलेख, व्यक्ति अभिलेख
किसी 'केस' (व्यक्ति) के संबंध में की गई कार्यवाहियों के क्रमबद्ध विवरण की पुस्तिका।

Case record
केस-विवरण
समाज कार्य अभिकरण द्वारा या अन्य अध्ययनों के लिये उपयोग में लायी जाने वाली ऐसी लिखित सूचनाएं जो व्यक्ति, परिवार, समूह अथवा समुदाय से संबंधित होती हैं।

Case study method
व्यक्ति अध्ययन प्रणाली
सामाजिक शोध की एक पद्धति जिसमें व्यक्ति, समूह, संस्था अथवा समुदाय को इकाई मानकर उसका समग्र अथवा आंशिक अध्ययन किया जाता है। इस प्रकार का अध्ययन अंतः-संबंधों, संगठन अथवा प्रक्रियाओं को समझने के लिये अधिक उपयोगी होता है।

Case work
केस कार्य
देo Social case work

Case work method
केस अध्ययन प्रणाली
समाज कार्य की एक विधि जिसमें प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक अभिकरण के माध्यम से व्यक्ति की सहायता इस उद्देश्य से करता है कि वह अपनी समस्या को स्वयं समझे और उसका स्वतः समाधान करे तथा सामाजिक समायोजन की क्षमता बढ़ाते हुए सुखी जीवनयापन के लिये समर्थ हो सके।

Case work process
केस अध्ययन प्रक्रिया
सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा व्यक्ति को उसकी समस्याओं का समाधान एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वाह प्रभावशाली ढंग से करने के लिए सक्षम बनाने का क्रमबद्ध प्रयास। इसमें व्यक्ति एवं उसकी समस्याओं का अध्ययन, निदान और उपचार के लक्ष्यों का निर्धारण, उपचार तथा मूल्यांकन सम्मिलित हैं।

Case work-setting
व्यक्तिगत समाज-कार्य परिवेश
वह समग्र स्थिति जिसमें व्यक्तिगत समाज कार्य की कला और विज्ञान का प्रयोग किया जाता है। इसमें अभिकरण का परिवेश, कार्यकर्ता, सेवार्थी तथा उसका पर्यावरण जिसमें वह अपनी समस्या का सामना करता है, सेवार्थी और कार्यकर्ता की पारस्परिक अंतर्क्रिया, समस्या से संबंधित सामुदायिक समाधान और व्यक्तिगत समाजकार्य की अवधारणा, सिद्धान्त एवं कुशलताएं सम्मिलित होती हैं।

Case work techniques
केस अध्ययन तकनीक
वैयक्तिक सेवा कार्य की सहायता प्रक्रिया में प्रयुक्त वे युक्तियां जिनके द्वारा सेवार्थी में परिवर्तन लाया जाता है। स्पष्टीकरण, अन्तदृर्ष्टि विकास, आलम्बन, पर्यावरण परिवर्तन आदि इस प्रविधि के अंग हैं।

Castration
शिश्नकर्तन
मध्यकाल में दण्ड देने की एक विधि जिसके अन्तर्गत यौन संबंधी अपराध करने वालों या परस्त्रीगामियों की अननेंद्रिय को काट दिया जाता था।

Castration anxiety
शिश्नलोप दुश्चिंता
व्यक्ति की यह चिंता कि उसकी जननेंद्रिय का लोप हो गया है।


logo