logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bias
अभिनति
किसी स्थिति विशेष, निष्कर्ष या प्राक्कल्पना के प्रति पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण।

Bibliotherapy
पुस्तक चिकित्सा
मनश्चिकित्सा की एक विधि जिसमें मानसिक रोग के उपचार के लिये साहित्य का उपयोग किया जाता है।

Birth control
संतति नियमन
बच्चों की संख्या व उनके जन्म में अंतराल के लिये ऐच्छिक नियंत्रण।

Birth rate
जन्म दर
किसी एक क्षेत्र में एक वर्ष में कुल जनसंख्या के प्रति हजार व्यक्तियों पर जन्म संख्या। इसका निर्धारण निम्नलिखित सूत्र के अनुसार होता है :-- वर्ष भर में कुल जन्म संख्या x 1000 जन्म दर ---------------------------------------------------------- वर्ष में औसत जनसंख्या

Bisexuality
उभयलिंगता
किसी व्यक्ति में स्त्री और पुरुष दोनों ही के मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक लक्षणों का होना।

Black list
वर्ज्य सूची
अवांछित अथवा अमर्यादित कार्य करने वालों की सूची।

Blackmail
भयादोहन
जनमत, दोषारोपण अथवा निन्दा आदि का भय दिखा कर पैसा ऐंठना अथवा इच्छा के विपरीत अन्य कार्य करने के लिए बाध्य करना।

Blanket agreement
व्यापक करार
व्यापक क्षेत्र के समस्त उद्योगों अथवा कर्मचारियों पर लागू होने वाला सामूहिक समझौता।

Blocking
अवरोध, अवरोधन
संबंध अथवा विचार श्रृंखला में रुकावट की स्थिति।

Block placement
प्रखण्ड स्थापन
प्रशिक्षार्थी को कार्य संबंधी व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए उसे किसी अभिकरण के अन्तर्गत एक निश्चित अवधि तक रखना।


logo