logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blue colour union
कायिक कर्मी संघ
अप्रशिक्षित और प्रशिक्षित कर्मियों का एक संघ। इसमें परिवीक्षण श्रेणी तथा लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को सम्मिलित नहीं किया जाता है।

Borderline job
सीमागत कार्य
ऐसा कार्य जो सम्पादन में एकाधिक प्रकार की योग्यताओं और आवश्यकताओं के कारण विभिन्न विशेषज्ञों के क्षेत्र में आता हो।

Bootlegging
मद्य तस्करी
शासन द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं विशेषतः मद्य का छिपे रूप में व्यापार।

Born criminal
जन्मजात अपराधी
आनुवंशिकता अथवा शारीरिक संरचना की जन्मजात विशेषता के कारण बने अपराधी।

Borstal
बोर्स्टल, किशोर सुधार-सदन
वे संस्थायें जो किशोर अपराधियों को सुधारने का कार्य करती हैं। ब्रिटेन के बोर्स्टल नगर में ऐसी पहली संस्था बनी थी। बाद में इस प्रकार की सभी संस्थाओं का नाम बोर्स्टल रखा जाने लगा।

Broken family (=broken home)
भग्न परिवार, भग्न कुटुम्ब
ऐसा परिवार जिसमें माता-पिता में से किसी एक या दोनों ने घर छोड़ दिया हो या तलाक ले लिया हो या उनमें से किसी की मृत्यु हो गयी हो।

Budgeting
बजट बनाना
किसी कार्य के संपादन के लिये धन, समय अथवा साधनों आदि की अपेक्षित उपलब्धि और व्यय का विवरण तैयार करना।

Bumper strike
प्रसारमान हड़ताल
एक विशेष प्रकार की क्रमिक हड़ताल जिसमें मजदूर संघ एक के बाद दूसरे कारखाने में हड़ताल कराते हैं और इस हड़ताल का खर्च काम पर रहने वाले श्रमिकों के अंशदान से होता है।

Business union
व्यवसाय संघ
व्यवसाय विशेष के सदस्य कर्मचारियों को अच्छी मजदूरी दिलवाने तथा काम करने की परिस्थितियों में सुधार लाने के लिये सतत प्रयत्नशील संघ।

Callback
पुनः साक्षात्कार
बाजार-सर्वेक्षण या जनमत-संग्रह में सूचनादाताओं द्वारा व्यक्त मतों की सुसंगति और अनुरूपता या साक्षात्कारकर्ता की ईमानदारी की जांच करने के उद्देश्य से दुबारा किये जाने वाला साक्षात्कार।


logo