logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Approach-avoidance conflict
उपागम-परिहार द्वंद्व
किसी एक ही वस्तु या व्यक्ति के प्रति व्यक्ति के मन में एक साथ होने वाली परस्पर विरोधी सांवेगिक अनुभूति। एक ही वस्तु के प्रति स्वीकारात्मक एवं अस्वीकारात्मक वृत्तिजन्य द्वंद्व के कारण व्यक्ति उस चीज को पाना भी चाहता है किन्तु किन्हीं सामाजिक या वैयक्तिक कारणवश उनसे दूर भी रहना चाहता है और इस प्रकार वह असमाधेय द्वंद्वपूर्ण स्थिति में फंसा रहता है।

Aptitude
अभिक्षमता
किसी विषय को सीखने की सहज क्षमता। किसी विषय के प्रति विशेष प्रकार का मानसिक रुझान या स्वाभाविक रुचि, जैसे संगीत, गणित या यांक्षिकी में।

Arbitration
विवाचन
ऐसी व्यवस्था जिसमें दो व्यक्तियों अथवा दलों के आपसी विवाद को दोनों पक्षों की अनुमति से किसी निष्पक्ष व्यक्ति अथवा निकाय को सौंप देना जिसका निर्णय दोनों पक्षों को अनिवार्यतः मान्य होता है।

Arbitration award
विवाचन पंचनिर्णय
विवाचक अथवा विवाचन अधिकरण का वह अन्तिम निर्णय जिसे मानने के लिये दोनों पक्ष बाध्य होते हैं।

Arbitration board
विवाचन बोर्ड
दो या अधिक व्यक्तियों का एक निकाय जो प्रबंध मण्डल तथा श्रमिकों के बीच विवाद की सुनवाई करके अपना निर्णय देता है।

Arbitration clause
विवाचन धारा
सामूहिक समझौते की एक आशय की धारा कि भविष्य में उत्पन्न होने वाले विवादों को विवाचन द्वारा सुलझाया जायेगा।

Arbitration tribunal
विवाचन मंडल
दो या दो से अधिक व्यक्तियों का एक निकाय जो प्रबंध मंडल तथा श्रमिकों के बीच विवाद की सुनवाई करके अपना निर्णय देता है।

Area agreement
क्षेत्रीय करार
एक ऐसा समझौता जिसकी शर्तें किसी बहुत बड़े क्षेत्र के नियोजकों और कर्मचारियों पर लागू होती हैं।

Area sampling
क्षेत्रीय प्रतिचयन
एक प्रकार की सर्वेक्षण कार्यप्रविधि जिसमें विभिन्न भौगोलिक प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कराने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में से बड़ी सावधानी से चुने गये प्रत्येक क्षेत्र के कुछ विशिष्ट वर्गों के समस्त सदस्यों को उपयुक्त स्थान दिया जाता है।

Array
पंक्ति-व्यूह
सहसंबंध प्रदर्शक स्तंभ के किसी एक ही पंक्ति में मापों अथवा प्राप्तांकों का वितरण।


logo