logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Analysis
विश्लेषण
किसी घटना, वस्तु अथवा प्रत्यय के विभिन्न घटकों या गुणों का सम्यक प्रकार से अध्ययन करने की वैज्ञानिक पद्धति।

Analysis of transference
अन्यारोपण विश्लेषण
वह प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत सेवार्थी की अन्य परिस्थितियों से संबन्धित भावनायें स्वाभाविक रूप से प्रतिस्थापित होकर वैयक्तिक कार्यकर्ता के सामने अभिव्यक्त होती हैं। फैंज अलेक्जेण्डर और हेलेन रास के अनुसार प्रतिस्थापन शब्द का एक व्यापक अर्थ होता है तथा इसके अन्तर्गत भावनाओं का एक व्यक्ति से विस्थापित होकर दूसरे व्यक्ति में प्रतिस्थापित होने की आवधारणा ही नहीं आती वरन् रोगी द्वारा उपचारकर्ता के प्रति व्यक्त की गयी समस्त तर्कहीन प्रतिक्रियायें भी आती हैं।

Anaphrodisiac
कामोपशामक
कोई भी औषधि अथवा खाद्य पर्दार्थ जिसका सेवन काम वासना के दमन अथवा न्यूनीकरण के लिए किया जाता है।

Anomie
अप्रतिमानता
समाज की वह अवस्था जिसमें सामाजिक समूहों का ह्रास तथा सामाजिक संस्थाओं और संबंधों में विघटन हो।

Antagonism
विरोध, प्रतिद्वंद्विता
दो शक्तियों, वस्तुओं, व्यक्तियों अथवा समूहों का पारस्परिक विरोधी दिशा में कार्य करना या होना।

Antipathy
विद्वेष
दूसरे व्यक्ति या समूह के प्रतिद्वेष-भाव रखने की सामाजिक मनोवृत्ति।

Antisocial personality
समाजविरोधी व्यक्तित्व
एक प्रकार का व्यक्तित्व विकार जिसके लक्षण हैं शीघ्र क्रुद्ध हो जाना, अनुभवों से लाभ उठा सकने की असमर्थता और निर्नैतिक व्यवहार आदि।

Anxiety
दुश्चिंता
किसी आंतरिक उद्दीपन से उत्पन्न दुखद और भयमूलक रागात्मक अनुभव की दशा जिसमें चेतना का गुण दुखद अनुभव में चेतना के गण से अलग और विशिष्ट होता है।

Application
अनुप्रयोग
1. किसी सिद्धांत के आधार पर तथ्य की खोज अथवा तथ्यों को आधार मानकर किसी सिद्धांत का प्रतिपादन करना। 2. किसी सिद्धांत को सामने रखकर व्यावहारिक समस्याओं का समाधान ढूंढना।

Approach-approach conflict
उपागम-उपागम-द्वंद्व
समान रूप से आकर्षक एवं अनुकूल प्रतीत होने वाले दो लक्ष्यों अथवा वस्तुओं की प्राप्ति में एक साथ अभिप्रेरित होने की स्थिति जिनका व्यक्ति के लिये समान महत्व होता है और वह दोनों ही को पाना चाहता है। जैसे, किसी व्यक्ति को दो ऐसी नियुक्तियों का साथ-साथ मिल जाना जिन दोनों को वह समान रूप से चाहता है। ऐसी स्थिति में यह निर्णय करना कठिन हो जाता है कि वह किसे स्वीकार करे और किसे छोड़ दे।


logo