logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alcoholism
मद्यव्यसन, अतिमद्यपता
व्यक्ति की अत्यधिक मद्यपान करने की विकृत प्रवृत्ति जिससे वह अपनी सामाजिक और मानसिक समस्याओं से अपने को मुक्त अनुभव कर सके।

Alienation
विसंबंधन
सम्बन्ध अथवा आत्मीयता लोप की स्थिति जब व्यक्ति परिवेश में स्वयं को एकाकी, अपरिचित अथवा सत्ताहीन समझता है और समाज में मूल्यहीनता तथा विघटन की स्थिति अनुभव करता है।

Almoner
दानाध्यक्ष
वह व्यक्ति जिसकी देख-रेख में दान वितरण का कार्य किया जाये। आरम्भ में चर्च द्वारा ही इस अधिकारी की नियुक्ति की जाती थी।

Almonry
दानशाला
1. वह स्थान विशेष जहाँ पर दानाध्यक्ष अपना कार्यालय बनाकर दान के वितरण का कार्य करता है। 2. वह स्थान जहां दरिद्रों तथा अनाथों का अनुपोषण किया जाता है।

Ambivalence
उभयभाविता, द्वैधवृत्ति
किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति मन में एक साथ ही अनुकूल और प्रतिकूल दोनों प्रकार की परस्पर विरोधी भावनाओं का होना।

Ambiversion
उभयमुखता
पूरी तरह से आत्मलीन और बाह्य परिस्थितियों से अछूता बने रहने और बाह्य परिस्थितियों में ही लीन रहकर आत्मविमुख होने की दो उग्र प्रवृत्तियों की मध्यवर्ती प्रवृत्ति जो व्यक्तित्व के लिए संतुलनकारी होती है।

Amelioration
सुधार
किसी व्यक्ति अथवा समूह की स्थिति को उन्नत करना अथवा उसके दोषों का निराकरण करना। व्यक्ति अथवा सामाजिक स्थिति को किसी मानक स्तर तक उन्नत करने के लिए किये गये कार्य।

Amnesia
स्मृति लोप, स्मृति भ्रंश
व्यक्ति की वह मानसिक अवस्था जिसमें वह पूर्ण अथवा आंशिक रूप से अपनी स्मृति खो चुका हो।

Amoral
निर्नैतिक, नीति निर्पेक्ष, नीतिबाह्य
व्यक्ति के वे क्रियाकलाप जिन्हें नैतिक-अनैतिक की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।

Anal stage
गुदावस्था
बालक के मनों लैंगिक विकास की दूसरी अवस्था (1 ½ वर्ष से 3 वर्ष की अवस्था) जिसमें उसे गुदप्रदेश अथवा मलोत्सर्ग सम्बन्धी प्रक्रिया में काम विषयक आनंद की अनुभूति होती है तथा मलरोध और मलत्याग दोनों ही में सुख मिलता है।


logo