logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adultery
जारकर्म, परस्त्रीगमन
पति का अपनी पत्नी के अतिरिक्त किसी अन्य स्त्री अथवा पत्नी का अपने पति के अतिरिक्त किसी पुरुष के साथ यौन संबंध रखना।

Affect
भाव
भावनाओं अथवा संवेगों की वह अवस्था जो किन्हीं विचारों अथवा विचार-ग्रंथियों से संयुक्त हों।

Affiliation
संबंधन
दो या दो से अधिक समूहों में वैधानिक और औपचारिक रूप से सहकारी संबंध स्थापित होने की प्रक्रिया अथवा स्थिति।

After care
उत्तर सेवा
समाजकार्य सेवाएं जो सेवार्थी को उसके उपचारक संस्था से छुट्टी मिलने के बाद की जाने वाली देख-भाल के लिए प्रदान की जाती हैं।

After care home
उत्तर सेवा गृह
वह गृह या स्थान जहाँ सेवार्थी की देखभाल, सुधार अथवा उपचार संस्था से मुक्त होने के बाद किया जाता है।

After care programme
उत्तर सेवा कार्यक्रम
किसी सुधार अथवा उपचार संस्था में सेवा प्राप्त व्यक्तियों के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन हेतु संस्थागत अथवा असंस्थागत देखभाल एवं कल्याण के कार्यक्रम।

Agency
अभिकरण
व्यक्ति समूह अथवा समुदाय के कल्याणार्थ वह संस्था जिसका उद्देश्य मानवीय, भौतिक अथवा संवेगात्मक सहायता करना तथा पारिस्थितिक परिवर्तन अथवा सेवा का संगठन व संचालन करना होता है।

Agent
अभिकर्ता
किसी अभिकरण अथवा वृत्तिक संस्था का कार्यकर्ता जिसके द्वारा संस्था के निर्धारित उद्देश्यों एवं कार्यों का संपादन होता है। ऐसा व्यक्ति प्रायः सामाजिक एवं संस्थागत परिवर्तनों के लिए उत्तरदायी समझा जाता है।

Aggression
आक्रमण
1. व्यक्ति का ऐसा व्यवहार जो शत्रुतापूर्ण, विनाशकारी या क्षतिकारक हो सकता है। 2. प्रायः कुण्ठा के कारण उत्पन्न और एक प्रेरक की तरह काम करने वाली शत्रुता या विरोध की भावना।

Agitation
1. क्षोभ 2. आंदोलन
1. किसी लक्ष्य की प्राप्ति होने पर व्यक्ति के अन्दर उत्पन्न मनोदैहिक उत्तेजना की स्थिति (मनोरंजन के संदर्भ में)। 2. परिवर्तन के लिए संगठित प्रयास (सामुदायिक संगठन तथा सामाजिक संक्रिया के संदर्भ में)।


logo