logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autonomy
स्वायत्तता
1. अपेक्षाकृत स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने का अधिकार। 2. अपने कार्यों और व्यवहारों पर नियंत्रण द्वारा अपने पर नियंक्षण करना।

Autosexuality
आत्मकामुक्ता
किसी विलिंगी व्यक्ति या अन्य किसी भी साधन के बिना स्वयं ही किसी तरह मैथुन सुख प्राप्त करने की विपर्यस्त काम प्रवृत्ति। स्वरति का एक अति संकुचित रूप।

Auto-sexual perversion
आत्म-कामुक विपर्यास
अपने ही शरीर को क्रीड़ा का आधार बना कर की जाने वाली यौन क्रियाएं या अंग-संचालन।

Auto-suggestion
आत्मसंसूचन
1. व्यक्ति के अपने ही अंदर से उत्पन्न अथवा उसके निजी व्यक्तित्व से ही अंतःप्रेरित संसूचन। 2. अंतःप्रेरित विश्वास द्वारा अभीष्ट लक्ष्यसिद्धि होने तक कुछ शाब्दिक सूत्रों को बार-बार दोहराते रहकर अपने स्वास्थ्य या व्यवहार को सुधारने की फ्रांस के कुए द्वारा प्रतिपादित तकनीक, जैसे रोज बार-बार यह सोचते या कहते रहना कि “मैं प्रतिदिन हर दृष्टि से अधिकाधिक उन्नत एवं स्वस्थ हो रहा हूँ।”

Avocation
उपव्यवसाय
अवकाश काल में अपनी रुचि का वह कार्य करना जिसे नियमित रूप से आत्मसुख तथा अन्य लाभकारी मूल्यों के लिये किया जाता है।

Avoidance-avoidance conflict
परिहार-परिहार-द्वंद्व
किसी एक ही वस्तु या व्यक्ति के प्रति व्यक्ति के मन में एक साथ होने वाली परस्पर विरोधी सांवेगिक अनुभूति जिनमें से वह दोनों ही से समान रूप से बचना चाहता है। जैसे अध्ययन न करना पड़े और शिक्षक से डांट भी न पड़े, युद्ध न करना पड़े और कायर भी न कहलाये।

Award
पंचनिर्णय, पंचाट
प्रबन्धक तथा श्रमिक अथवा किन्हीं दो दलों में विवाद होने पर विशेष रूप से नियुक्त पंच द्वारा दिया गया निर्णय जो दोनों ही दलों को मान्य होता है।

Basic need
मूल आवश्यकताएं
व्यक्ति के जीवन के लिये अनिवार्य आवश्यकतायें जैसे जल, वायु, प्रकाश, भोजन, वस्त्र, आवास, औषध आदि।

Beggary
भिक्षावृत्ति
करुणा और दया की भावना से प्रेरित व्यक्तियों से धन और वस्तुएं प्राप्त करके जीवन निर्वाह करने की वृत्ति।

Behaviour
व्यवहार, गतिविधि
व्यक्ति की दृष्टिगोचर होने वाली अनुक्रियाएं जो किन्हीं चेतन अथवा अचेतन कारणों से होती हैं।


logo