logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Accused
अभियुक्त
वह व्यक्ति जिस पर कोई अपराध करने का अभियोग लगाया गया हो।

Achievement
उपलब्धि
1. कार्य निष्पादन संबंधी प्रवीणता जिसका मापन मानक कृत्यों अथवा परीक्षणों द्वारा किया जाता है। 2. कार्य-सिद्धि अथवा किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये किया जाने वाला कार्य।

Achievement test
उपलब्धि परीक्षण
व्यक्ति द्वारा किसी कार्य या अध्ययन से संबंधित किसी एक क्षेत्र या अनेक क्षेत्रों में अर्जित (वस्तुतः प्रदर्शित) कौशल, ज्ञान और अनुभव को मापने के लिए बनाया गया एक मानकीकृत परीक्षण।

Acquittal
दोषमुक्ति
न्यायालय द्वारा अभियुक्त का दोष मुक्त हो जाना।

Action research
क्रियानिष्ठ अनुसंधान
किसी व्यापक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बनाए गये कार्यक्रमों के प्रभाव का वैज्ञानिक पद्धित द्वारा मूल्यांकन करना, जैसी गंदी बस्तियों के सुधार, पूर्वग्रह तथा तनावों को दूर करने के कार्यक्रमों का वैज्ञानिक अध्ययन और मूल्यांकन।

Activity
सक्रियता, क्रिया कलाप
1. मानसिक अथवा शारीरिक रूप से क्रियाशील होने की अवस्था। 2. संगठित, पर्यवेक्षित तथा सामान्यतः मनोरंजनात्मक कार्यक्रम, जैसे खेलकूद, नाटक, नृत्य आदि।

Activity group therapy
क्रियाकलाप समूह-चिकित्सा
सामूहिक क्रियाकलापों के माध्यम से मनश्चिकित्सक अथवा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा समूह को दी जाने वाली चिकित्सा जिसमें समूह के सदस्यों को अपनी भावनाओं, विचारों तथा योग्यताओं को मुक्तरूप से समूह में अभिव्यक्त करने तथा स्वीकार्य व्यवहार प्रतिमान को सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

Adaptability
व्यनुकूलनशीलता, व्यनुकूलनक्षमता
परिवर्तित अथवा परिवर्तनशील परिस्थितियों के प्रति तदुपयुक्त अनुक्रियाएं करने की प्रवृत्ति या योग्यता।

Adaptation
अनुकूलन
परिवेश के परिवर्तनों के अनुसार अपने को समायोजित करने तथा योग्य बनाने की प्रक्रिया।

Addict
व्यसनी
ऐसा व्यक्ति जो मादक वस्तुओं, औषध आदि का अधिक मात्रा में निरन्तर सेवन करने का आदी हो गया हो।


logo